ब्यावर। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) ने 9 लाख वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में JITO ब्यावर चैप्टर द्वारा नगर के पाँच विभिन्न स्थलों पर 11 पेड़ और 10 पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण किया गया।
इस अभियान की विशेषता यह रही कि प्रत्येक पेड़ को “माँ के नाम” से समर्पित किया गया, जिससे मातृभक्ति और प्रकृति संरक्षण का अद्वितीय संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में चैप्टर पदाधिकारियों में
चेयरमैन – रतन प्रकाश कोठारी
चीफ़ सेक्रेटरी – सुभाषचंद ओस्तवाल
ट्रेज़रर – निर्मल खींवसरा
सेक्रेटरी – प्रवीण मुथा
साथ ही यूथ विंग से
चेयरमैन – सिद्धार्थ श्रीश्रीमाल
ट्रेज़रर – प्रवीण मकाना
मेंबर्स – रोहित मोदी, अंकुश श्रीश्रीमाल, प्रवीण मरलेचा ,चैप्टर मैनेजर -अजय चौधरी
उपस्थित रहे और इस महत्त्वपूर्ण पहल को सफल बनाया।
जीतो की इस अनूठी पहल ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। यह अभियान न केवल हरियाली बढ़ाने का संदेश देता है बल्कि “माँ और प्रकृति के सम्मान” की मिसाल भी पेश करता है।