दिनांक 17.09.2025 को अजमेर मंडल राजभाषा पखवाड़ा-2025 का शुभारम्भ मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा की अध्यक्षता में माँ सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। राजभाषा पखवाड़ा के दौरान दिनांक 17.09.25 से 26.09.2025 तक अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक द्वारा महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर के हिंदी दिवस संदेश का वाचन किया गया तथा मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंडल के शाखाधिकारियों के साथ-साथ स्टेशन समितियों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के पश्चात उपस्थित अधिकारियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। अंत में अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा उपस्थित धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर