“स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अजमेर परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास बूरा की उपस्थिति में शाखा अधिकारियों और डीआरएम कार्यालय के कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई।
उल्लेखनीय है कि अजमेर मंडल सहित संपूर्ण भारतीय रेलवे पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलेगा
इस अभियान के दौरान प्रत्येक दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य “स्वच्छता ही सेवा 2025” की व्यापक थीम के तहत जागरूकता फैलाना और स्वच्छता एवं सफाई के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना है।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर