अजमेर। पितृ पक्ष के पवित्र अवसर पर भोपों का बाड़ा लाहोखान स्थित मुक्तिधाम में सफाई कर श्रमदान किया गया। नगर निगम अजमेर वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि हमारे आसपास साफ-सफाई रखने की हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। मुक्तिधाम में लगभग 40 से 45 लोगों ने श्रमदान किया कार्यों में मुक्तिधाम परिसर के अंदर पेड़ पौधे की सफाई पेड़ पौधों को पानी पिलाना सफाई करना मुक्तिधाम के अंदर एकत्रित कट-कफन आदि को साफ कर कार्य किया गया जिसमें वार्ड के सफाई योद्धाओं और युवा शक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। श्रमदान मे नगर निगम अजमेर सर्किल 10 के स्वास्थ्य निरीक्षक दीपक कुमार,जमादार भरत कुमार,धर्मेंद्र ढलवाल,पृथ्वीराज जोधा,अभिषेक शर्मा,मनोज जादम,रमेश उबाना,मोनू चौहान,अनिल ढलवाल,अमन भाटी,तनुज गहलोत आदि ने श्रमदान किया।