अजमेर, 16 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविरों की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा मंगलवार को वीसी के माध्यम से समीक्षा की गई। इसमें आमजन को संवेदनशीलता के साथ राहत पहुंचाने के निर्देश प्रदान किए गए।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले ग्राम सेवा शिविरों एवं शहर चलो अभियान-2025 के शिविरों के दौरान समस्त विभागों के द्वारा निर्धारित समस्त गतिविधियां होनी चाहिए। इसके लिए सम्पूर्ण तैयारी रखें। शिविरों के दौरान आमजन के कार्यों को संपादित कर राहत पहुंचाने का लक्ष्य लेकर कार्य करें। इसमें जन प्रतिनिधियों की भी सक्रिय भूमिका रहनी चाहिए। स्थानीय बैंकर्स की स्टॉल भी लगवाना सुनिश्चित करें। शिविरों के दौरान विभागों की उपस्थिति तत्काल जिला मुख्यालय को भिजवाई जानी चाहिए। समस्त जिलास्तरीय अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों में नियमित रूप से उपस्थित रहकर कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे।
उन्होंने कहा कि ऑनलाईन प्राप्त समस्त शिकायतों को गंभीरता के साथ निस्तारित करने का प्रयास करें। आवश्यकता होने पर परिवादी को बुलाकर संतुष्ट करने का प्रयास करना चाहिए। संबंधित शिविर क्षेत्र से दर्ज शिकायतें शून्य करने का लक्ष्य रखे। इसी प्रकार शिविर के दौरान प्राप्त प्रकरणों को ऑनलाईन दर्ज कर निस्तारित करने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय रखे। शिविर प्रभारी विभागवार कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि शिविर के लिए नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे समय उपस्थित रहकर आमजन को राहत प्रदान करेंगे। पट्टे से संबंधित समस्त आवेदन ऑनलाईन ही प्राप्त करें। पुराने पट्टा प्रकरणों को भी ऑनलाईन कर निस्तारित करने का प्रयास होना चाहिए। दो दिन पूर्व के प्री-कैम्प के दौरान ही चिन्हित प्रकरणों को निस्तारित करने का प्रयास करें। इस दौरान समस्त पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन के शिविर भी इन शिविरों के साथ आयोजित होंगे। पुराने जन-धन खातों की रि-केवाईसी कराएं। पात्र व्यक्तियों को बीमा एवं अटल पेंशन का भी लाभ मिलना चाहिए। शिविर के स्टॉल पर विभागीय योजनाओं तथा कार्यों के बैनर लगाने से आमजन को सुविधा होगी। स्वनिधि योजना से जुड़े लाभार्थियों को आगे की किश्त दिलाने के लिए कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए कार्य करें। विश्वकर्मा योजना के लिए नए लाभार्थियों के आवेदन कराया जाना चाहिए। राहत प्रदान करने के प्रकरणों का निस्तारण कैम्प से पहले ही होना जाना चाहिए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी शत-प्रतिशत कर लाभांवित करें।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित कार्य भी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किए जाने चाहिए। विभिन्न श्रेणियों के मतदाताओं का अपडेशन तत्काल पूर्ण करें। बीएलओ तथा सुपरवाईजर के साथ प्रत्येक मतदाता सीधा सम्पर्क कर सके ऎसी योजना बनाई जाए। बूथ लेवल एजेंट के संबंध में भी आयोग के निर्देशानुसार पूरी कार्यवाही की जानी चाहिए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, नगर निगम के आयुक्त श्री देशल दान, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती गरिमा नरूला, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं श्रीमती वंदना खोरवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सेवा पखवाड़ा 2025 के दौरान होंगे विविध कार्यक्रम
अजमेर, 16 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा 2025 के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों के अतिरिक्त विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिले में विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत बुधवार 17 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लाइव संबोधन को प्रसारित किया जाएगा। 18 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जीवन एवं नेतृत्व पर प्रदर्शनी का आयोजन होगा। रक्तदान शिविर का आयोजन 19 सितम्बर को रखा गया है। विकसित भारत 2047 के विजन पर चित्रकला प्रतियोगिता 20 सितम्बर को होगी।
उन्होंने बताया कि 21 सितम्बर को युवाओं को प्रोत्साहन के लिए फिट इण्डिया एवं नशा मुक्त भारत थीम पर नमो मैराथन का आयोजन रखा गया है। इसी दिन से सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता 25 सितम्बर तक आयोजित होगी। इसके बाद 25 सितम्बर को प्रत्येक बूथ पर पण्डित दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी अथवा मेले का आयोजन वोकल फॉर लोकल की थीम पर 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही खादी उत्पादों का मेला एवं प्रदर्शनी भी आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि एक पेड़ माँ के नाम एवं हरियाळो राजस्थान के अन्तर्गत 26 सितम्बर को प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नगरीय निकायों में नमो पार्क तथा नमो वन को विकसित करने के कार्य भी होंगे। दिव्यांगों तथा विशिष्ट व्यक्तियों को उपकरण वितरित एवं सम्मान समारोह का आयोजन 27 से 28 सितम्बर को किया जाएगा। समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर 28 सितम्बर से एक अक्टूबर तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर को आत्मनिर्भर भारत तथा स्वच्छता अभियान के साथ मनाया जाना। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों, मंदिरों, अस्पतालों, बस स्टैण्ड इत्यादि प्रमुख स्थलों पर साफ-सफाई की जाएगी। समस्त गतिविधियों से संबंधित फोटो एवं उपलब्धियों का दस्तावेजीकरण कर अधिकतम व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा।