अजमेर, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों के तहत शहरवासियों की समस्याओं का उनके घर के पास ही समाधान करने के लिए बुधवार 17 सितम्बर से शहरी सेवा शिविर-2025 शुरू किए जा रहे हैं। इस अभियान में क्लस्टर स्तर पर विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध होंगी। शहरवासियों की समस्याओं का निराकरण तुरंत होगा।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शहरी नागरिकों को प्रदत सेवाओं के शीघ्र निस्तारण, जन समस्याओं के समाधान एवं शहरी क्षेत्र को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने के लिए जनहित में शहरी सेवा शिविर- 2025 का आयोजन किया जाएगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को समस्त सेवायें उपलब्ध करवाना है। उनसे संबंधित अन्य प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर नागरिकों को राहत प्रदान करना हैं। बुधवार 17 सितम्बर से क्लस्टर वाईज शिविर लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट रिपयेर व नई लाइट लगाना, टूटे फेरोकवर व क्रॉस सही कराना, ब्लैक स्पॉट सही करवाना, पेच वर्क, सार्वजनिक पार्काे की साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई व रिपेयर, सीवरेज कनेक्शन व रिपेयर, कार्यालय में पेंडिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टे, स्टेट ग्राण्ट, कच्ची बस्ती, 69-ए, कृषि भूमि, भू-उपयोग परिवर्तन, खांचा भूमि, नामान्तरण, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाईसेंस, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेण्डर रजिस्ट्रेशन, उप-विभाजन-एकीकरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन तथा एसबीएम 2.0 के अन्तर्गत घरेलू शौचालय निर्माण के लिए आवेदन प्राप्त कर मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ये शिविर नगरीय सीमा क्षेत्र में क्लस्टर वाईज प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक लगाए जाएंगे। बुधवार, 17 सितम्बर को अजमेर में वार्ड संख्या 44, 45, 46, 47 के लिए धोलाभाटा सामुदायिक भवन में, केकडी में वार्ड संख्या एक से 9 के लिए मंगलम गार्डन अजमेर रोड में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या एक से 3 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या एक से 2 के लिए अम्बेडकर भवन नगर पालिका नसीराबाद में, पीसांगन के वार्ड संख्या एक से 2 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका पीसांगन में, पुष्कर के वार्ड संख्या एक से 2 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सरवाड़ के वार्ड संख्या एक से 3 के लिए पथवारी माता मन्दिर आश्रय स्थल में, सावर के वार्ड संख्या एक के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या एक से 2 के लिए नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 18 सितम्बर को वार्ड संख्या 51, 52, 53 के लिए धोलाभाटा सामुदायिक भवन में, केकडी में वार्ड संख्या एक से 9 के लिए मंगलम गार्डन अजमेर रोड में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 4 से 6 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या एक से 2 के लिए अम्बेडकर भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 3 से 4 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या एक से 2 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सरवाड़ के वार्ड संख्या 4 से 6 के लिए यदुवंशी मालियान भवन में, सावर के वार्ड संख्या 2 के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या एक से 2 के लिए नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 19 सितम्बर को अजमेर के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4 के लिए पुष्कर रोड़ स्थित आनासागर एसटीपी परिसर में, केकडी में वार्ड संख्या एक से 9 के लिए मंगलम गार्डन अजमेर रोड में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 7 से 9 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 3 से 4 के लिए अम्बेडकर भवन नगर पालिका में, पीसांगन के वार्ड संख्या 5 से 6 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 3 से 4 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सरवाड़ के वार्ड संख्या 7 से 9 के लिए यदुवंशी मालियान भवन में, सावर के वार्ड संख्या 3 के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 3 से 4 में नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्हाेंने बताया कि इसी प्रकार 20 सितम्बर को अजमेर में वार्ड संख्या 5, 6, 71, 80 के लिए पुष्कर रोड़ स्थित आनासागर एसटीपी परिसर में, केकड़ी में वार्ड संख्या एक से 9 के लिए अजमेर रोड के मंगलम गार्डन में, किशनगढ़ में वार्ड संख्या 10 से 12 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में तथा सावर में वार्ड संख्या 4 के लिए नगर पालिका में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 23 सितम्बर को अजमेर में वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10, 11, 12 के लिए नगर निगम पुराना भवन परिसर में, केकडी में वार्ड संख्या 10 से 16 के लिए पटेल गार्डन कादेड़ा रोड में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 13 से 15 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 3 से 4 के लिए अम्बेडकर भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 7 से 8 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 3 से 4 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सरवाड़ के वार्ड संख्या 10 से 12 के लिए पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में, सावर के वार्ड संख्या 5 के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 3 से 4 में नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 24 सितम्बर को अजमेर में वार्ड संख्या 13 से 16 के लिए नगर निगम पुराना भवन परिसर में, केकडी में वार्ड संख्या 10 से 16 के लिए पटेल गार्डन कादेड़ा रोड में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 16 से 18 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 5 से 6 के लिए अम्बेडकर भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 9 से 10 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 5 से 7 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सरवाड़ के वार्ड संख्या 13 से 15 के लिए पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में, सावर के वार्ड संख्या 6 के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 5 से 6 में नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 25 सितम्बर को अजमेर में वार्ड संख्या 54 से 56 के लिए नाका मदार शोपिंग सेंटर में, केकडी में वार्ड संख्या 10 से 16 के लिए पटेल गार्डन कादेड़ा रोड में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 19 से 21 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 5 से 6 के लिए अम्बेडकर भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 11 से 12 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 5 से 7 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सरवाड़ के वार्ड संख्या 16 से 18 के लिए गांधी उद्यान में, सावर के वार्ड संख्या 7 के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 5 से 6 में नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 26 सितम्बर को अजमेर में वार्ड संख्या 57 से 59 के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा के पास में, केकडी में वार्ड संख्या 17 से 23 के लिए पटेल गार्डन कादेड़ा रोड में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 22 से 24 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 7 से 8 के लिए अम्बेडकर भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 13 से 14 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 8 से 10 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सरवाड़ के वार्ड संख्या 19 से 21 के लिए गांधी उद्यान में, सावर के वार्ड संख्या 8 के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 7 से 8 में नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 27 सितम्बर को अजमेर में वार्ड संख्या 74 से 79 के लिए पेट्रोल पम्प के पास रिक्त भूमि पर लिब्रटी शोरूम के सामने वैशाली नगर में, केकडी में वार्ड संख्या 17 से 23 के लिए पटेल गार्डन कादेड़ा रोड में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 25 से 27 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 7 से 8 के लिए अम्बेडकर भवन में तथा सावर के वार्ड संख्या 9 के लिए नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 29 सितम्बर को अजमेर में वार्ड संख्या 26 से 30 के लिए किसान भवन ब्यावर रोड, केकडी में वार्ड संख्या 17 से 23 के लिए पटेल गार्डन कादेड़ा रोड में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 28 से 30 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 9 से 10 के लिए अम्बेडकर भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 15 से 16 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 8 से 10 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सावर के वार्ड संख्या 10 के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 7 से 8 में नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार एक अक्टूबर को अजमेर में वार्ड संख्या 31 से 34 के लिए किसान भवन ब्यावर रोड में, केकडी में वार्ड संख्या 24 से 28 के लिए अग्रवाल धर्मशाला देवगांव गेट में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 31 से 33 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 9 से 10 के लिए अम्बेडकर भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 17 से 18 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 8 से 10 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सरवाड़ के वार्ड संख्या 22 से 25 के लिए नगरपालिका परिसर में, सावर के वार्ड संख्या 11 के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 9 से 10 में नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 3 अक्टूबर को अजमेर में वार्ड संख्या 64 से 66 के लिए शास्त्री नगर शॉपिंग सेंटर में, केकडी में वार्ड संख्या 24 से 28 के लिए अग्रवाल धर्मशाला देवगांव गेट में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 34 से 36 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 11 से 12 के लिए अम्बेडकर भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 19 से 20 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 11 से 13 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सावर के वार्ड संख्या 12 के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 9 से 10 में नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 4 अक्टूबर को अजमेर में वार्ड संख्या 67, 72, 73 के लिए शास्त्री नगर शॉपिंग सेंटर में, केकडी में वार्ड संख्या 24 से 28 के लिए अग्रवाल धर्मशाला देवगांव गेट में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 37 से 38 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में तथा सावर के वार्ड संख्या 13 के लिए नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा। 5 अक्टूबर को अजमेर में वार्ड संख्या 17 से 21 के लिए सामुदायिक भवन भगवानगंज में शिविर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 6 अक्टूबर को अजमेर में वार्ड संख्या 22 से 25 के लिए सामुदायिक भवन भगवानगंज में, केकडी में वार्ड संख्या 29 से 32 के लिए कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के पास में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 39 से 40 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 11 से 12 के लिए अम्बेडकर भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 21 से 22 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 11 से 13 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सावर के वार्ड संख्या 14 के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 11 में नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 7 अक्टूबर को अजमेर में वार्ड संख्या 60 से 63 के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलचंद संकलेचा जयपुर रोड में, केकडी में वार्ड संख्या 29 से 32 के लिए कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के पास में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 41 से 42 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 13 से 14 के लिए अम्बेडकर भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 22 से 23 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 14 से 16 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सावर के वार्ड संख्या 15 के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या एक से 2 के लिए फॉलोअप कैंप नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 8 अक्टूबर को अजमेर में वार्ड संख्या 41 से 43 के लिए अलवर गेट थाने के पास में, केकडी में वार्ड संख्या 29 से 32 के लिए कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के पास में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 43 से 44 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 13 से 14 के लिए अम्बेडकर भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 24 से 25 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 14 से 16 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सावर के वार्ड संख्या 16 के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या एक से 2 के लिए फॉलोअप कैंप नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 9 अक्टूबर को अजमेर में वार्ड संख्या 48 से 50 के लिए अलवर गेट थाने के पास में, केकडी में वार्ड संख्या 33 से 36 के लिए सिखवाल छात्रावास दण्ड का रास्ता में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 45 से 46 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 15 से 17 के लिए अम्बेडकर भवन नगर पालिका में, पीसांगन के वार्ड संख्या एक से 5 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 17 से 19 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सावर के वार्ड संख्या 17 के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 3 से 4 के लिए फॉलोअप कैंप नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 10 अक्टूबर को केकडी में वार्ड संख्या 33 से 36 के लिए सिखवाल छात्रावास दण्ड का रास्ता में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 47 से 48 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, पीसांगन के वार्ड संख्या 5 से 10 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 17 से 19 के लिए नगर परिषद कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 3 से 4 के लिए फॉलोअप कैंप नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 11 अक्टूबर को अजमेर में वार्ड संख्या 35 से 37 के लिए आदर्श नगर पार्क में, केकडी में वार्ड संख्या 33 से 36 के लिए सिखवाल छात्रावास दण्ड का रास्ता में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 49 से 50 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 15 से 17 के लिए अम्बेडकर भवन नगर पालिका में तथा सावर के वार्ड संख्या एक से 3 के लिए फॉलोअप कैंप नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 13 अक्टूबर को अजमेर में वार्ड संख्या 38 से 40 के लिए आदर्श नगर पार्क में, केकडी में वार्ड संख्या 37 से 40 के लिए पारिक संस्था में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 51 से 52 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 18 से 20 के लिए अम्बेडकर भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 11 से 15 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 20 से 22 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सावर के वार्ड संख्या 4 से 7 फॉलोअप कैम्प के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 5 से 6 के लिए फॉलोअप कैंप नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 14 अक्टूबर को अजमेर में वार्ड संख्या 68 से 70 के लिए नगर निगम कार्यालय पुराना भवन में, केकडी में वार्ड संख्या 37 से 40 के लिए पारिक संस्था में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 53 से 54 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 18 से 20 के लिए अम्बेडकर भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 16 से 20 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 20 से 22 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सावर के वार्ड संख्या 8 से 11 फॉलोअप कैम्प के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 5 से 6 के लिए फॉलोअप कैंप नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 15 अक्टूबर को अजमेर में वार्ड संख्या एक से 25 के लिए फॉलोअप कैंप नगर निगम कार्यालय पुराना भवन में, केकडी में वार्ड संख्या 37 से 40 के लिए पारिक संस्था में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 55 से 56 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड राजस्व ग्राम नांदला के लिए नांदला पुराना पंचायत भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 21 से 22 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 20, 21, 23, 24, 25 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सावर के वार्ड संख्या 12 से 15 फॉलोअप कैम्प के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 7 से 8 के लिए फॉलोअप कैंप नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 16 अक्टूबर को अजमेर में वार्ड संख्या 26 से 50 के लिए फॉलोअप कैंप नगर निगम कार्यालय पुराना भवन में, केकडी में वार्ड संख्या एक से 40 फॉलोअप शिविर के लिए नगरपालिका रंगमंच में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 57 से 58 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड राजस्व ग्राम धोलादाता के लिए बालाजी मंदिर धोलादाता में, पीसांगन के वार्ड संख्या 23 से 25 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 20, 21, 23, 24, 25 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सावर के वार्ड संख्या 16 से 17 फॉलोअप कैम्प के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 7 से 8 के लिए फॉलोअप कैंप नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 17 अक्टूबर को अजमेर में वार्ड संख्या 51 से 80 के लिए फॉलोअप कैंप नगर निगम कार्यालय पुराना भवन में, केकडी में वार्ड संख्या एक से 40 फॉलोअप शिविर के लिए नगरपालिका रंगमंच में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 59 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड राजस्व ग्राम बुबानिया के लिए बुबानिया स्कूल के अंदर में, पीसांगन के वार्ड संख्या एक से 25 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 20, 21, 23, 24, 25 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सावर के वार्ड संख्या एक से 17 फॉलोअप कैम्प के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 9 से 11 के लिए फॉलोअप कैंप नगर पालिका कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।