अजमेर, 16 सितम्बर। सांस्कृतिक सृजन पखवाड़े के अन्तर्गत जिले के समस्त संस्थान गतिविधियों का आयोजन कर सृजनात्मक प्रतिभा विकसित करने की दिशा में कार्य करेंगे। यह बात अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने मंगलवार को सांस्कृतिक सृजन पखवाड़े की बैठक में कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कला एवं संस्कृति विभाग के तत्वाधान में बुधवार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस पखवाड़े का उद्देश्य आमजन, युवाओं, विद्यार्थियों, प्रतिभागियों आदि में सृजनात्मक प्रतिभा विकसित किया जाना हैं। समस्त आयोजनों में विकसित भारत-2047 के विजन को प्रमुख विषय के रूप में रखा जाएगा। विभिन्न अकादमियों, राजकीय अथवा निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक अथवा तकनिकी संस्थानों इत्यादि में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि समस्त संस्थान योजना बनाकर कार्य करें। सभी संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। प्रत्येक गतिविधि के लिए संयोजक नियुक्त करें। जिले में स्थित समस्त राजकीय अथवा निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों द्वारा चिह्नित स्थानों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, कथा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। इन आयोजनों एवं प्रतियोगिताओं का विषय प्रमुखतः विकसित भारत-2027 रखा जाएगा। कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को वरीयता अनुसार पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान कवि सम्मेलन, देशभक्ति पूर्ण विषयों पर संगोष्ठि एवं प्रदर्शनी का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे।