Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

ग्रामीण सेवा शिविर 2025 : सरकार आ रही आपके द्वार, बुधवार से ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे शिविर

अजमेर
/
September 16, 2025

अजमेर, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों के तहत ग्रामीणों की समस्याओं का उनके घर के पास ही समाधान करने के लिए बुधवार 17 सितम्बर से ग्रामीण सेवा शिविर शुरू किए जा रहे हैं। इन शिविरों में ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध होंगी। ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण तुरंत होगा।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि ग्रामीण सेवा शिविर बुधवार 17 सितम्बर से आयोजित होंगे। प्रत्येक सप्ताह बुधवार से शनिवार तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा लम्बित फार्मर रजिस्ट्री को पूर्ण करवाना, किसान गिरदावरी एप्प डाउनलोड करवाना एवं किसान गिरदावरी के लिए प्रेरित करना। राजस्व न्यायालयों के लम्बित नोटिसों की तामीली, लम्बित कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार करना, आपसी सहमति से विभाजन, नामांतरण, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र बनाना सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पण्डित दीन दयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के तहत 10 हजार और गांव में बीपीएल परिवारों का सर्वे तथा विधायक, सांसद निधि तथा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल इत्यादि की मरम्मत कार्य संपन्न कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा मिशन हरियाळो राजस्थान के अंतर्गत वृक्षारोपण और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय के आवेदन एवं स्वीकृति जारी करना, अकार्यशील को कार्यशील बनाना, आरआरसी केन्द्रों को भूमि आवंटन एवं स्वीकृति जारी करना स्वामित्व योजना के तहत पट्टों के लिए आवेदन स्वीकृति एवं वितरण और क्षतिग्रस्त स्कूलों आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सड़कों के सुधार के लिए आपदा प्रबन्धन की गाईड लाईन के अनुसार प्रस्ताव तैयार करने जैसे कार्य किए जाएंगे। वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, कैंसर स्क्रीनिंग और बच्चों के टीकाकरण, पीएमजेवाए कार्ड बनाए एवं वितरित कराए जाएंगे। पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर और टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली के झुलते तारों को खिचवाना एवं बिल सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट का वितरण, आयोजन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के प्रति जागरूक करेंगे। खाद्य विभाग एनएफएसए परिवारों की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी का कार्य करेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए मातृत्व पोषण योजना का लाभ दिलवाया जाएगा। श्रम विभाग द्वारा टूलकिट एवं औजार सहायता योजना का लाभ उपलब्ध कराएगा। जल संसाधन विभाग द्वारा जल भराव के क्षेत्रों को चिह्नित कर पंचायत से समन्वय कर निकासी की कार्ययोजना तैयार करना, कॉजवे बनाना, बांधों की ऊचाई बढ़ाना एवं बांधों के गेट लगाने के प्रस्ताव तैयार करना, पानी के निकासी मार्गों में अतिक्रमण चिह्वित करने एवं क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार करने जैसे कार्य किए जाएगे। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जनहानि, पशुहानि एवं मकानों के नुकसान के आवेदन प्राप्त करना एवं स्वीकृति जारी की जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री घुमन्तु आवास योजना, छात्रावासों का रखरखाव एवं यूडीआईडी कार्ड बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को अजमेर में अरड़का एवं उंटड़ा, अरांई में सिरोज एवं भोगादीत, भिनाय में राममालिया एवं बुबकिया, केकड़ी में कोहड़ा एवं सरसड़ी, नसीराबाद में तिहारी एवं ढ़ाल, पुष्कर में कानस, रूपनगढ़ में करकेड़ी एवं अमलपुरा, सरवाड़ में भगवानपुरा एवं जड़ाना, सावर में मेहरूकलां एवं पिपलाज तथा पीसांगन में गोविन्दगढ़ एवं जसवन्तपुरा में शिविर होंगे।

उन्होंने बताया कि 18 सितम्बर को अजमेर की पालरा एवं बीर, अरांई की कटसूरा एवं कालानाड़ा, भिनाय की सोबड़ी एवं धांतोल, केकड़ी की खवास एवं कादेड़ा, नसीराबाद की सनोद एवं सम्प्रोदा, पुष्कर की गनाहेड़ा, रूपनगढ़ की सिनोदिया एवं भदुण, सरवाड़ की जोताया एवं चान्दमा, सावर की भाण्डावास एवं सदारी तथा पीसागंन की भगवानपुरा एवं पिचौलिया ग्राम पंचायत में शिविर होंगे।

उन्होंने बताया कि 19 सितम्बर को अजमेर की सराना एवं कायमपुरा, अरांई की सान्दोलिया एवं ढसूक, भिनाय की बान्दनवाड़ा एवं कुम्हारिया, किशनगढ़ की बान्दरसिंदरी एवं पाटन, केकड़ी की भराई एवं निमोद, नसीराबाद की बाघसूरी एवं लोहरवाड़ा, पुष्कर की कडैल, सरवाड़ की अरवड़ एवं शेरगढ़, सावर की बाढ़ का झोपड़ा एवं गिरवरपुरा तथा पीसागंन की केसरपुरा ग्राम पंचायत में शिविर होंगे।

उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर को अजमेर की तबीजी एवं सराधना, अरांई की छोटालाम्बा एवं दादिया, भिनाय की देवपुरा एवं एकलसिंघा, केकड़ी की प्रान्हेड़ा एवं भीमड़ावास, नसीराबाद की कानपुरा एवं तिलाना, पुष्कर की बांसेली, रूपनगढ़ की नोसल एवं भिलावट, सरवाड़ की सराना एवं शोकलिया, सावर की घटियाली एवं कालेड़ा कंवरजी तथा पीसागंन की करनोस एवं केसरपुरा मेवाडिया ग्राम पंचायत में शिविर होंगे।

उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर को अजमेर की सेंदरिया एवं बडलिया, अरांई की देवपुरी एवं मण्डावरिया, भिनाय की छछुन्दरा एवं करान्टी, किशनगढ़ की तिलोनिया एवं नलू, केकड़ी की कालेड़ा कंवरजी एवं मोलकिया, नसीराबाद की रामसर एवं देराठू, पुष्कर की देवनगर, सरवाड़ की फतेहगढ़ एवं भाटोलाव, सावर की बाजटा एवं टांकावास तथा पीसागंन की भटसूरी एवं नागेलाव ग्राम पंचायत में शिविर होंगे।

उन्होंने बताया कि 26 सितम्बर को अजमेर की अजयसर एवं माकड़वाली, अरांई की काकलवाड़ा एवं भामोलाव, भिनाय की राताकोट एवं सिंगावल, केकड़ी की मेवदाकला एवं लसाड़िया, नसीराबाद की लवेरा एवं बिठूर, पुष्कर की नांद, रूपनगढ़ की कोटडी एवं जाजोता, सरवाड़ की सुपां एवं सांपला, सावर की कुशायता एवं चितिवास तथा पीसागंन की ब्रिकचियावास ग्राम पंचायत में शिविर होंगे।

उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को अजमेर की रामनेर की ढ़ाणी एवं घूघरा, अरांई की अरांई एवं आकोडिया, भिनाय की चांपानेरी एवं गुढ़ाखुर्द, किशनगढ़ की रलावता एवं खातोली, केकड़ी की कणोज एवं देवगांव, नसीराबाद की मावशिया एवं कानाखेड़ी, पुष्कर की खोरी, सरवाड़ की हिंगोनिया एवं स्यार, सावर की आमली एवं गोरधा तथा पीसागंन की दांतड़ा एवं डोडियाना ग्राम पंचायत में शिविर होंगे।

उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को अजमेर की मायापुरा एवं दौराई, नसीराबाद की भटियाणी एवं झड़वासा, पुष्कर की तिलोरा तथा पीसागंन की रामपुरा डाबला एवं बुधवाड़ा ग्राम पंचायत में शिविर होंगे। 3 अक्टूबर को अजमेर की सोमलपुरा एवं भांवता, अरांई की झीरोता एवं गोठियाना, भिनाय की कैरोट एवं नान्दसी, केकड़ी की नायकी एवं जूनिया, नसीराबाद की राजगढ़ एवं भवानीखेड़ा, रूपनगढ़ की रूपनगढ़ एवं पनेर, सरवाड़ की कल्याणपुरा एवं केबानिया, सावर की आलोली एवं सदारा तथा पीसागंन की मांगलियावास एवं लामाना ग्राम पंचायत में शिविर होंगे।

उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर को अजमेर की चाचियावास एवं कायड़, भिनाय की नागोला एवं पाडलिया, किशनगढ़ की श्रीनिम्बार्क तीर्थ एवं कुचील, केकड़ी की गुलगांव एवं पारा, नसीराबाद की फारकिया एवं दिलवाड़ा, सरवाड़ की खीरियां एवं गोयला तथा पीसागंन की अलीपुरा एवं गोला ग्राम पंचायत में शिविर होंगे।

उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को अजमेर की भूडोल एवं रसूलपुरा, भिनाय की बडली एवं देवलियाकला, केकड़ी की धून्धरी एवं नयागांव, नसीराबाद की न्यारा एवं श्रीनगर, रूपनगढ़ की नंवा एवं थल, सरवाड़ की मनोहरपुरा एवं बोराड़ा तथा पीसागंन की मकरेडा ग्राम पंचायत में शिविर होंगे।

उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को अजमेर की गेगल एवं बुबानी, भिनाय की लामगरा एवं पडांगा, किशनगढ़ की बरना एवं काढ़ा, केकड़ी की सलारी एवं मानखण्ड, नसीराबाद की जिलावड़ा एवं राजौसी, सरवाड़ की कासीर एवं डबरेला तथा पीसागंन की लीडी ग्राम पंचायत में शिविर होंगे।

उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को अजमेर की दांता एवं नारेली, भिनाय की बडगांव एवं कनेईकलां, केकड़ी की बघेरा, रूपनगढ़ की पींगलोद एवं मोतीपुरा, सरवाड़ की बिडला एवं हरपुरा तथा पीसागंन की कालेसरा एवं जेठाना ग्राम पंचायत में शिविर होंगे।

उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को अजमेर की डूमाडा एवं हटूण्डी, भिनाय की भिनाय, किशनगढ़ की सरगांव एवं डींडवाडा, सरवाड़ की सुनारिया एवं सदापुर तथा पीसागंन की पगारा ग्राम पंचायत में शिविर होंगे। 17 अक्टूबर को अजमेर की गोडियावास एवं गगवाना, रूपनगढ़़ की बुहारू एवं हरमाडा तथा सरवाड़ की सातोलाव एवं गोपालपुरा ग्राम पंचायत में शिविर होंगे। 18 अक्टूबर को अजमेर की बबायचा एवं नरवर, किशनगढ़़ की टीकावड़ा एवं सिलोरा तथा सरवाड़ की भगवतपुरा एवं बरोल ग्राम पंचायत में शिविर होंगे। 30 अक्टूबर को रूपनगढ़ की सुरसुरा एवं त्योद तथा सरवाड़ की अजगरा एवं लल्लाई ग्राम पंचायत में शिविर होंगे। 31 अक्टूबर को किशनगढ़़ की मालियों की बाड़ी तथा सरवाड़ की रामपाली एवं ताजपुरा ग्राम पंचायत में शिविर होंगे।

पिछला “हाथों से रंग बिखेर बना 75 स्क्वायर फीट का रंगोली केक” अगला सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा : सभी संस्थान आयोजित करें गतिविधियां – राठौड़

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • जीएसटी में सुधार का आमजन को मिले लाभ – जिला कलक्टर
  • अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली बैठक
  • शहरी सेवा शिविर
  • जर्जर भवन का उपयोग तुरंत बंद करें, सफाई सुधारें, वर्कशॉप को स्थानांतरित करें- देवनानी
  • *श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रमों के तहत सांस्कृतिक संध्या सम्पन*

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress