
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज आगरा गेट पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का पोस्टर पटल पर लगाकर उस पर लटकाया गया। इस घटना से आक्रोशित होकर अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी (उत्तर विधानसभा क्षेत्र) के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र हुए।
कांग्रेस जनों ने इसे “व्यक्ति की आज़ादी और गरिमा पर हमला” बताते हुए विरोध स्वरूप सड़क पर धरना देकर जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि भाजपा नेता और कार्यकर्ता जानबूझकर अजमेर में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को कांग्रेसजनों ने लिखित शिकायत सौंपी और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध और तेज किया जाएगा।
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और माहौल तनावपूर्ण रहा, हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।डॉ श्रीगोपाल बाहेती, डॉ राजकुमार जयपाल,कैलाश झालीवाल,डॉ सुनील लारा,वाहिद मोहम्मद,शैलेन्द्र अग्रवाल,लक्ष्मी धोलखेड़िया,चंदन सिंह,उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा,नौरत गुर्जर,पूर्व पार्षद बाबर चिश्ती,मुकेश पंवार,अंकित घारू,महेंद्र जोधा,महेंद्र कटारिया,हुमायूं खान,पूर्व पार्षद,कपिल सारस्वत,सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष पीयूष सुराणा,हरिप्रसाद जाटव,प्रीतपाल सिंह,गुरबख्श सिंह लबाना,संगीता बंजारा,पंडित नवल किशोर शर्मा,सुरेश राठौड़,सुरेश सोनी,मनीष सेन,चितलेश बंसल,कनिष्क धोलखेड़िया के अलावा भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।