आज दिनांक 13 सितंबर – अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भारतीय युवा कांग्रेस की नवयुक्त कार्यकारिणी का औपचारिक स्वागत और सम्मान समारोह पूर्व प्रत्याशी हेमंत भाटी जी के कार्यालय पर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की सक्रिय भागीदारी के साथ संपन्न हुआ, जिसमें युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करने और आगामी चुनावों की तैयारी पर जोर दिया गया। दक्षिण विधानसभा की समस्त कार्यकारिणी ने पूर्व प्रत्याशी हेमंत भाटी का साफा और माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया तत्पष्चात् दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी हेमंत भाटी तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. सुनील लारा ने सभी नव नियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
भाटी और लारा ने नव नियुक्त पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने युवा कांग्रेस में जुड़कर सक्रिय भूमिका निभाने, संगठन को मजबूत करने तथा सामाजिक मुद्दों पर काम करने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। विशेष रूप से, आगामी नगर निगम चुनावों में युवा कांग्रेस की भूमिका पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष पवन ओड ने उपस्थित वरिष्ठ नेताओं से अपील की कि युवा कांग्रेस को आगामी अजमेर नगर निगम चुनाव में अधिक से अधिक टिकट प्रदान किए जाएं, ताकि युवाओं को राजनीतिक मंच मिल सके।
कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी हेमंत भाटी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. सुनील लारा, कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष रिषभ पटेल, तौसीफ अहमद, एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष अंकित घारू, अजमेर नगर निगम के पार्षद नरेश सत्यावना, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल, श्याम प्रजापति, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हनीश मारोठिया, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव शीतल जोनवाल, प्रदेश सचिव संजय मेघवंशी, तिपाशा खिंची, धर्मेन्द्र शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष फजलु रहमान, ध्रुवीका सिसोदिया, रवि यादव, विधानसभा महासचिव सत्यनारायण लखन, विक्की शिवासिया, सबा भामोरिया, दिपेश हरियाला, राहुल गुर्जर सोशल मीडिया प्रभारी भारत खींची, विधानसभा सचिव राहुल गुर्जर, सन्नी तनवानी, सोनू तंवर, रणजीत कलोसिया, ऋतुराज पथरोड, शैन मसीह, योगेश गोठवाल, हरिश जोनवाल योगेश टॉक, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक यादव, उमेश बुंदेल, पुष्पा देवी, संजीव खींची, मोहित, दिलीप कुमार, आदित्य, राहुल चरनाल, शब्बीर खान, शंकर खारोल, राजू जेलिया तथा अन्य स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उक्त कार्यक्रम अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की युवा शाखा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, क्षेत्र की राजनीति में युवा कांग्रेस की बढ़ती सक्रियता आगामी स्थानीय चुनावों में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।
(पवन ओड)
अध्यक्ष
मो. 9269040711