
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक दल के नेता टीकाराम जूली ने सदन में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति वासुदेव देवनानी द्वारा महिला विधायकों के कक्ष तक की रिकॉर्डिंग और वीडियोग्राफी कराई जा रही है—कि वे किस अवस्था में बैठी हैं और क्या बातें करती हैं। कांग्रेस नेताओं ने इसे “घोर अपराध” करार दिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैलाश झालीवाल का कहना है कि भाजपा सरकार जांच कराने के बजाय उल्टा विपक्ष के नेताओं पर ही आरोप मंढ रही है और संगठन के माध्यम से कांग्रेस नेताओं के पुतले जलाकर पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैलाश झालीवाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी कि यदि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को सरकार ने दुरुस्त नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।
झालीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता और विशेषकर महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी और आने वाले चुनाव में भाजपा को इसका “मुंहतोड़ जवाब” मिलेगा।