Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

अग्रवाल समाज के कूल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5149 वी जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी

अजमेर
/
September 13, 2025

14 सितंबर रविवार को अग्रसेन जयंती का अग्र वाहन रैली व ध्वजारोहण से आगाज
दी ग्रेट महाराजा अग्रसेन शो होगा मुख्य आकर्षण, 22 सितम्बर सोमवार को निकलेगी शोभायात्रा

अजमेर 13 सितंबर / महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिवशंकर फतहपुरिया ने बताया कि अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5149वी जयन्ती श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के तत्वाधान में अग्रवाल पाठशाला सभा भवन में 14 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहे 11 दिवसीय कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाई जायेगी l
मुख्य संयोजक लोकेश अग्रवाल व शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 14 सितम्बर को दोपहर 4:00 बजे से केसर गंज से वाहन एवं साईकिल रेली से होगी वाहन रैली के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री प्रदीप सिंघल (राजू) होंगे, वाहन रैली में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से ई व्हीकल शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है l तत्पश्चात इसी दिन समाजसेवी श्री दीपचंद श्रीया के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रांगण में ध्वजारोहण होगा, 15 सितम्बर सोमवार को दोपहर 2:00 बजे से केरम प्रतियोगिता एवं 3:00 बजे से महाराजा अग्रसेन क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) होगी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश अशोक गर्ग गोटा वाले होंगे l
16 सितम्बर मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे से शतरंज प्रतियोगिता तथा 3:00 बजे से महिला वर्ग के लिए महारानी माधवी क्रिकेट प्रतियोगिता होगी जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती वर्षा गुप्ता धर्मपत्नी श्री दिनेश गुप्ता है l
मुख्य संयोजक राकेश हटूका व दिनेश प्रणामी ने बताया कि 17 सितम्बर को दोपहर 3:30 बजे ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता तथा सांय 6:30 बजे से श्री अग्रसेन मेला का आयोजन होगा कार्यक्रम के मुख अतिथि श्री हनुमान दयाल बंसल, अध्यक्ष बंसल भगवानदास बसंती देवी सोसाइटी अजमेर होंगे l 18 सितंबर को श्री दिनेश गर्ग, श्री रमेश गर्ग व सुरेश गर्ग के मुख्य आतिथ्य मे दी ग्रेट महाराजा अग्रसेन शो कार्यक्रम होगा जिसमें मुंबई के लगभग 35 फिल्मी कलाकारों द्वारा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत मंचन किया जायेगा l इस में महाराजा अग्रसेन जी के महाभारत युद्ध में भाग लेने से लेकर अग्रवाल समाज क्षत्रीय से वैश्य कैसे बना एवं अग्रसेन जी अहिंसा के पुजारी, एवं समाजवाद के प्रथम प्रणेता कैसे कहलाए इसका भी सजीव चित्रण किया जाएगा
मुख्य संयोजक विष्णु मंगल व राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 19 सितंबर को श्री गौरव मित्तल उपखंड अधिकारी पुष्कर के मुख्य आतिथ्य व श्री राधेश्याम गर्ग के विशिष्ट आतिथ्य में नच बलिये कार्यक्रम होगा l जिसमें समाज के प्रतिभावान बच्चे, पुरूष एवं महिलाएं कपल डांस में प्रतियोगी प्रस्तुति देंगे  | 20 सितंबर को प्रातः 7:00 बजे आगरा गेट गणेश मन्दिर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी जो सीताराम बाजार केसरगंज पर संपन्न होगी तथा दोपहर 2:30 बजे से महिला खेलकूद प्रतियोगिता होगी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सोनू सिंघल धर्मपत्नी विवेक कुमार सिंघल होगी l इसी दिन सांय 7:00 बजे महाराजा अग्रसेन सर्किल पर महाआरती होगी तथा सांय 7:30 बजे से म्युजिकल हाउजी का कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजुला गोयल धर्मपत्नी स्व. माणकमल गोयल (बाड़मेर वाले) होगी l
21 सितंबर रविवार को प्रातः 7:00 बजे से मस्ती की पाठशाला, प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक रक्तदान शिविर तथा दोपहर 2:30 बजे से महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मीना गुप्ता धर्मपत्नी श्री विक्रांत गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश होगी तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती कांता देवी प्रणामी व श्रीमती बीना धर्मपत्नी श्री दिनेश प्रणामी होगी l

मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिवशंकर फतहपुरिया ने बताया कि श्री अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर 22 सितंबर सोमवार को दोपहर 4:00 बजे श्री अग्रसेन जी की शोभा यात्रा जुलूस सीताराम बाजार केसरगंज से निकाला जायेगा जो प्रमुख बाजारों से होता हुआ श्री अग्रसेन नगर पर समाप्त होगा l 23 सितंबर  को प्रो. सुरेश कुमार जी अग्रवाल कुलगुरु महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविध्यालय के मुख्य आतिथ्य में सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह होगा, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सी के गुप्ता एवं श्रीमती अलका गर्ग होंगे l 11 दिवसीय कार्यक्रमों का समापन 24 सितंबर बुधवार को समाज बंधुओं की सामूहिक भोजन प्रसादी के साथ होगा l

विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर
————————————–
मुख्य संयोजक लोकेश अग्रवाल व शैलेंद्र अग्रवाल नें बताया की रक्तदान का आयोजन इस बार भी विशाल स्तर पर किया जा रहा है विशाल रक्तदान में शिविर सभी समाज (आमजन) के पुरुष एवं महिलाये रक्तदान दे सकते हैं विशाल रक्तदान शिविर 21 सितंबर को अग्रसेन स्कूल प्रांगण में प्रातः 9:00 बजे से 2 बजे तक रहेगा जिसमें मित्तल हॉस्पिटल, जे एल एन व त्रिवेणी ब्लड बैंक के चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहेगी l
अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल कांच वाले, श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, शिवशंकर फतपुरिया, लोकेश अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, दिनेश प्रणामी, राकेश हटूका, विष्णु मंगल व राजेंद्र अग्रवाल आदि ने सभी समाज बंधुओं से 14 सितंबर से 24 सितंबर तक आयोजित सभी कार्यक्रमों में सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रमों को सफल बनाने का आग्रह किया है l

अशोक पंसारी                                  शिव शंकर फतहपुरिया
                  मुख्य संयोजक                                  मुख्य संयोजक
                  9414003159                                      9829070050

पिछला कांग्रेसियों ने की 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग अगला अजमेर दरगाह में बाल विवाह मुक्त अभियान

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • जीएसटी में सुधार का आमजन को मिले लाभ – जिला कलक्टर
  • अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली बैठक
  • शहरी सेवा शिविर
  • जर्जर भवन का उपयोग तुरंत बंद करें, सफाई सुधारें, वर्कशॉप को स्थानांतरित करें- देवनानी
  • *श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रमों के तहत सांस्कृतिक संध्या सम्पन*

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress