श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ आर.सी. लोढ़ा के निर्देशन में 8 सितंबर से 13 सितंबर तक हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु हिंदी सप्ताह का आयोजन कर आज समापन समारोह आयोजित हुआ ।
इस हिंदी सप्ताह कार्यक्रम में अलग अलग दिवस में स्वरचित काव्य पाठ, हिंदी ज्ञान एवं मनोरंजन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण, निबंध लेखन, अनुच्छेद लेखन, कार्ड, पोस्टर, वाद-विवाद सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । हिंदी सप्ताह के सफल आयोजन में हिंदी विभाग की व्याख्याता मोनिका सोनी का विशेष योगदान रहा ।
हिंदी सप्ताह के समापन के अवसर पर अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने सभी छात्राओं को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हिंदी के प्रचार और प्रसार में इस प्रकार के आयोजन हिंदी की स्थिति को ओर मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होंगे तथा हिंदी भाषा की प्रगति के लिए महाविद्यालय द्वारा इस प्रकार के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं छात्राऐं उपस्थित रही ।