श्री अग्रसेन जयंती व संस्था के आम चुनाव सहित अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय
==================
अजमेर 11 सितम्बर / श्री अग्रवाल सेवा संस्था अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक “क्रेज़ीटेल रेस्टोरेंट” वैशाली नगर अजमेर में संस्था अध्यक्ष श्री प्रदीप बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें संस्था की और से श्री अग्रसेन जयंती व संस्था के आम चुनाव सहित अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय एवं भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए गये l
संस्था अध्यक्ष प्रदीप बंसल व सचिव संदीप बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ, इसके पश्चात सचिव संदीप बंसल ने कार्यकारिणी की गत बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसका सभी ने अनुमोदन किया, कोषाध्यक्ष अशोक गर्ग गोटा वाले ने होली स्नेह मिलन तथा वित्तीय वर्ष 2024 – 25 का वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसकी सर्वसम्मति से पुष्टि की गईं l
संस्था की सदस्यता के लिए प्राप्त 7 नए आवेदनों को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया l
बैठक में संस्था द्वारा श्री अग्रसेन जयंती की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत संस्था कार्यालय घास कटला, नया बाजार पर किया जाना सुनिश्चित किया गया, जिसके संयोजक राकेश टकसाली, विनोद अग्रवाल व अनिल गर्ग को बनाया गया।
संस्था के संविधान में आवश्यक संशोधन करने के लिए संविधान संशोधन समिति का गठन किया गया था जिसके द्वारा प्राप्त संविधान संशोधन प्रस्ताव बैठक में रखे गए जिस पर विस्तृत चर्चा के बाद प्रस्तावों को पास कर आम सभा के लिए प्रस्तुत करने का निर्णय लिया। संविधान संशोधन समिति के संयोजक एडवोकेट गणेशीलाल अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, सुरेश गोयल व धनेश गोयल ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की l
बैठक में संस्था के त्रिवार्षिक चुनाव की घोषणा भी की गई जिसे 5 अक्टूबर 2025 को संस्था के आम चुनाव कराए जाएंगे, चुनाव से पूर्व संस्था की आम सभा भी आयोजित की जाएगी। कार्यकारिणी द्वारा श्री शैलेंद्र अग्रवाल व श्री सुरेश गोयल को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया।
बैठक में संस्था संरक्षक श्री किशन चंद बंसल, अशोक पंसारी व हनुमान दयाल बंसल, अध्यक्ष प्रदीप बंसल, सचिव संदीप बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजयपाल चौधरी, उपाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, उपसचिव विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक गर्ग, एडवोकेट गणेशी लाल अग्रवाल, सुरेश गोयल, ललित डीडवानिया, मनीष गोयल, सुनील गर्ग, गौरव चौधरी, राकेश टकसाली, धनेश गोयल, राजेंद्र अग्रवाल व अनिल गर्ग ने अपने विचार व्यक्त किये l
बैठक का संचालन सचिव संदीप बंसल ने किया व अंत में अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
संदीप बंसल (सचिव)
श्री अग्रवाल सेवा संस्था अजमेर
मो 7410890000, 9829231667