श्री शांतिनाथ जिनालय सर्वोदय कॉलोनी की महिला मंडल सदस्यों द्वारा नारेली में क्षमावाणी पर्व उत्साह के साथ मनाया | रेनू पाटनी ने बताया की सभी सदस्य एक साथ नारेली पहुंची और नारेली में सभी ने बड़े उत्साह के साथ भजन, णमोकार का पाठ ,भक्तामर स्रोत ,मुनिसुव्रत नाथ भगवान का चालीसा आरती | सभी ने एक दूसरे से क्षमा याचना की बाद में सभी सदस्यों ने मनोरमा सुरलाया के सानिध्य में हाउजी एवं गेम खेलें |सभी विजेताओं को पुरस्कार दिया| लकी ड्रा मधु जैन के निकला | साधना दनगसिया, अनामिका सुरलाया, मंजु छाबड़ा तपस्या करने वाले का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया | अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया |