भारतीय सेना के अदम्य साहस “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित देशभक्ति साझा काव्य संग्रह में राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत काव्य रचनाओं हेतु सैनिक कवि गणपत लाल उदय को इंकलाब पब्लिकेशन (महाराष्ट्र) द्वारा “भारत काव्य रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया।
इसका बाहरी कवर बेहद ही आकर्षक एवं मनमोहक है जितना सुन्दर इसका कवर है उतनी ही सुन्दर इसमें रचनाएं भी है जो आने वाली पीढ़ी को जागरूक करने का सशक्त माध्यम है। प्रकाशन की तरफ से यह पुस्तक रक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में भी प्रेषित की गई है।
ऑपरेशन सिंदूर एक पुस्तक नही बल्कि यह एक अनगिनत भावनाओं, संवेदनाओं और संकल्पों का दस्तावेज है जो हर सच्चे भारतीय के हृदय में मातृभूमि के लिए स्पंदित होती है इस साझा काव्य संग्रह में एक ओर वीर रस की प्रखर हुंकार है तो दूसरी ओर उन बलिदानों का भावपूर्ण स्मरण, जिन्होंने हमारी आज़ादी और सुरक्षा को अमर बनाया।
इस काव्य संग्रह की विशेषता यह है कि इसमें देश-प्रदेश के लेखक, रचनाकारों ने अपने अनुभव, भावनाएं और दृष्टिकोण समर्पण के साथ व्यक्त किया है किसी ने शहीद की माॅं की ऑंखों के ऑंसू में अपने भावों को पिरोया है तो किसी ने दुश्मन को चेतावनी, कही राष्ट्र को एकजुट रहने का आह्वान।
यह पुस्तक भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है जिसका ISBN 978-93-49155-98-5 है। यह खुशबू प्रिंटर्स, आर. पी. रेजिडेंसी, गजानन पाटिल चौक, डोंबिवली (ईस्ट) थाने, महाराष्ट्र (भारत) पिन कोड 421201 द्वारा प्रकाशित है।
इस पुस्तक में 38 रचनाकारों की रचनाएं प्रकाशित है जिनमें संपादक हरेन्द्र ‘हमदम’ दिलदारनगरी, श्री जय प्रकाश वर्मा उर्फ कलामजी, मीनू अग्रवाल, विजय लक्ष्मी कोहली सहायक संपादक डॉ. अनिल कुमार दुबे ‘अंशु’ सागर यादव जख्मी, गणपत लाल उदय ‘उदय’, रसाल सिंह ‘राही’, डॉ. हेमन्त कुमार श्रीवास्तव ‘अश्रुज’, सुनीता कुमारी, देवेन्द्र धवलहार, डॉ. संजय कुमार सैनी, विवेक रंजन ‘विवेक’, श्री अजय यादव, महादेव मुंडा, डॉ. रमेश कुमार ‘निर्मेष’, डॉ. सूर्य प्रताप राव रेपल्ली, रवि कुमार, के. के. मिश्र ‘कीर्ति’, प्रेमलता कुमारी, जय प्रकाश सिंह, डॉ. दिलीप मेहरा, राकेश कुमार, लोकेश औदिच्य “राजदीप”, प्रताप सिंह डाभी हाकल, विमला सागर, रविशंकर पाण्डेय ‘दीपक’, जितेन्द्र नाथ मिश्र, अच्युत उमर्जी, चंद्रमोहन नीले, डॉ. पंकज लोचन सहाय, रंजना कुमारी, सीमा जैन, खड़गपुर श्रीमती विमलेश श्रीवास्तव, डॉ. सुनील कुमार यादव, किरण बैरवा, कवि कैलाश कुमार, रचना रानी शर्मा शामिल है।
सभी लेखक, रचनाकारों को इंकलाब पब्लिकेशन की तरफ से “भारत काव्य रत्न सम्मान-पत्र”, दो पुस्तकें, ट्राॅफी और मेडल प्रदान किया गया है।
सैनिक कवि
गणपत लाल उदय अजमेर राजस्थान