69वीं जिला स्तरीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
अजमेर 7 सितंबर। गत चैंपियन सेंट मैरीज कान्वेंट स्कूल ने यहां संपन्न 69वीं जिला स्तरीय स्कूली छात्रा (17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग) बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दोहरे खिताब जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा प्रतियोगिता में 23 टीमों ने भाग लिया!
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घूघरा के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिताओं में सोफिया कॉलेज एवं पटेल स्टेडियम पर मुकाबले खेले गए।
प्रतियोगिता की आयोजन सचिव अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी कृष्णा वर्मा के अनुसार 17 वर्ष आयु छात्रा वर्ग में गति चैंपियन सेंट मैरीज स्कूल ने HKH स्कूल को 33-04 अंकों के अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। सेंट मैरीज कान्वेंट ने अपनी जीत का परचम फहराते हुए 19 वर्ष आयु वर्ग में भी अपनी श्रेष्ठ सिद्ध की। फाइनल में कॉन्वेंट ने सेंट स्टीवंस स्कूल को एक रोमांचक मुकाबले में 32-20 अंकों के अंतर से हराया। विजेता टीमों की ओर से भव्या( 14 अंक) तथा गीत कोर (12 अंक) प्रमुख स्कोरर रही।
पुरस्कार वितरण समारोह में अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल तकनीकी अधिकारी एवं खिलाड़ी विनीत लोहिया एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश कटारा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया ।सभी खिलाड़ियों को पदक एवं विजेता टीमों को शील्ड प्रदान की गई ।प्रतियोगिता में मयूर स्कूल एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घूघरा स्कूल तृतीय स्थान पर रही।
आयोजन सचिव कृष्णा वर्मा के अनुसार चार दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर जिला टीमों का चयन किया जाएगा जो आगामी राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता बास्केटबॉल जिसका आयोजन श्री गंगानगर में होगा ,अजमेर का प्रतिनिधित्व करेंगी।