विभिन्न विद्यालयों के 300 बच्चें लेकर देगें नाट्य प्रस्तुतियां
रंगमंचीय विद्या में भरतमुनि सम्मान से सम्मानित किया जायेगा
अजमेर 04 सितम्बर। आप-हम एवं सपना संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर का पहला और सबसे बड़ा बच्चों का 21वाँ एबीइएन फेस्टिवल (21वाँ अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह) का आगाज़ कल 08 सितम्बर को सूचना केन्द्र के सभागार में प्रातः 9 बजे होने जा रहा है। समारोह में विशेष रूप से फिल्म व रंगमंच कलाकार नीरज कड़ेला व कहानीवाला रजत के नाम से प्रसिद्ध आर.जे. रजत मेंघनानी समारोह में उपस्थित रहेगें।
संस्था अध्यक्ष विष्णु अवतार भार्गव ने बताया कि समारोह का आयोजन बाल साहित्यकार स्व. श्री मनोहर वर्मा व राज. सं. ना. अकादमी के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री मंगल सक्सेना की प्रेरणा समरोह प्रारंभ हुआ जो अनवरत् रूप प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है, इस समरोह में मंचित होने वाले नाटकों में से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक, मंच सज्जा आदि के अवार्ड बच्चों व अध्यापकों को दिये जायेगें व सर्वश्रेष्ठ नाटक को स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी भारद्वाज व स्वर्गीय श्री जी आर भारद्वाज चल वैजयन्ती प्रदान की जायेगी। सप्तक संस्था की ओर से नाट्य विद्या के लिए समर्पित नरेन्द्र भारद्वाज को भरतमुनि सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
महिका भार्गव ने बताया कि विगत दिनों संस्था द्वारा आयोजित शब्द से मंच राज्य स्तरीय नाट्य लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें अजमेर, जयपुर, बीकानेर आदि शहरों से प्राप्त नाट्य स्क्रिप्टों मे से प्रथम सारा नाटक गुड़ गोबर (बीकानेर) द्वितीय वो कुछ अलग था (अजमेर), तृतीय वो एक दिन रहा, विजेता लेखकों का भी समारोह में सम्मान किया जायेगा।
संस्था सचिव सीमा भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा 20 वर्ष से अनव्रत रूप से नाट्य समारोह आयोजित किया जा रहा है, समारोह का उद्धेश्य अजमेर में रंगमंच को स्थापित व प्रोत्साहित करना है। समारोह में अजमेर के प्रतिष्ठित विद्यालय भाग लेकर अपनी नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से संस्था के उद्धेश्यों व अजमेर में नाट्यकला को स्थापित करने के प्रयासों में अपना योगदान देगी। समारोह में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
विष्णु अवतार भार्गव
संस्था अध्यक्ष व रंगकर्मी
9929097232