
डॉ. गर्ग ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल नवीनतम तकनीक और चिकित्सा विज्ञान के अपडेट्स साझा करना था, बल्कि समाज और रोगियों की भलाई के लिए चिकित्सकों को और अधिक सशक्त बनाना भी था। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि प्रतिभागियों ने सम्मेलन को अत्यंत सफल बताया।
सम्मेलन में डॉ. पंकज देसाई (बड़ौदा), डॉ. वीनीत मिश्रा (अहमदाबाद), डॉ. नवनीत मैगन (दिल्ली), डॉ. विजय नाहटा, डॉ. स्मिता वैद, डॉ. शिल्पी नैन (AIIMS दिल्ली), डॉ. स्वाति (AIIMS देवघर) सहित अनेक विशेषज्ञों ने मेडिकल इमरजेंसी, यूरिनरी डिसऑर्डर्स, रेजेनेरेटिव गायनेकोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी, एनीमिया, मोटापा, मातृ देखभाल, आईवीएफ, हृदय व मानसिक रोगों पर व्याख्यान दिए।
दो दिनों तक चले इस सम्मेलन में पैनल डिस्कशन, रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन, क्विज़ व बहस का भी आयोजन हुआ, जिसमें युवा चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डॉ. रुचिका विजयवर्गीय (सेक्रेटरी), डॉ. अदिति, डॉ. उर्वशी और डॉ. दीपिका अग्रवाल ने कार्यक्रमों का सफल संचालन किया।
प्रतिभागियों ने कहा कि अजमेर में ऐसा वैज्ञानिक व सांस्कृतिक समन्वय से भरपूर आयोजन उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। कई चिकित्सकों ने माना कि उन्हें इस सम्मेलन से अनेक नई बातें सीखने को मिलीं, जो उनके क्लिनिकल प्रैक्टिस और रिसर्च कार्य में उपयोगी सिद्ध होंगी।
परिणाम घोषणा में विजेता रहे:
पेपर प्रेजेंटेशन : डॉ. श्रेया पारिख एवं डॉ. काम्या
पोस्टर प्रेजेंटेशन : डॉ. सुरभि एवं डॉ. सोनू गुप्ता
केस रिपोर्ट : डॉ. ऋधिमा एवं डॉ. अनुराधा
क्विज़ प्रतियोगिता : टीम D – डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. अंकिता गहलोत, डॉ. नेहा गोयल (प्रथम), तथा डॉ. नविता (द्वितीय स्थान)
सम्मेलन के अंत में बेस्ट पेपर अवार्ड की घोषणा की गई, जिसे इस वर्ष डॉ. श्रेया ने जीता। यह पुरस्कार डॉ. उषा रानी शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. लीला व्यास और डॉ. अनिल समारिया ने आयोजन समिति की मेहनत और समर्पण की सराहना की तथा कहा कि इस तरह के सम्मेलन समाज के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
वैलेडिक्ट्री फंक्शन का संचालन करते हुए डॉ. रुचिका विजयवर्गीय (सेक्रेटरी) ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और आयोजन समिति के सभी सदस्यों के कार्य की सराहना की।
समापन अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन देते हुए डॉ. रमा गर्ग ने कहा – “रिप्रोविज़न 2025 अजमेर के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन रहा। हम सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के आभारी हैं जिन्होंने इसे सफल बनाया। यह सम्मेलन आने वाले वर्षों के लिए नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।”