छात्राओं ने की शिक्षकों की वंदना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया सम्मान
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा द्वारा नवकार मंत्र की स्तुति के उपरान्त पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।
छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने शिक्षकों का सम्मान किया। उन्होंने शिक्षकों को ज्ञान, अनुशासन और मूल्यों का दीपक बताया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने बताया कि शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन को आकार देते हैं। उनके मार्गदर्शन से समाज और राष्ट्र का भविष्य सुनिश्चित होता है।
अकादमिक प्रभारी डॉ नीलम लोढ़ा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि शिक्षक मात्र किताबी ज्ञान ही नहीं वरन जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करते है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य, ऑफिस स्टाफ, कर्मचारीगण व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन शिक्षा की गुणवत्ता और छात्राओं के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ हुआ।