हनीश मरोठिया पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी 7 सितंबर सचिन पायलट जी के जनदिवस के उपलक्ष में अजमेर शहर में जरूरत मंद लोगो को राशन किट का वितरण किया गया
इस मौके पर लोगो ने सचिन पायलट जी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की और उनके उज्वल भविष्य की कामना की ।
हनीश मरोठिया ने बताया कि अजमेर की जनता से 2009 से खास लगाव है उन्होंने केंद्रीय मंत्री रहते हुए अजमेर को एयरपोर्ट और केंद्रीय महाविधालिय जैसी बड़ी सौग़ात दी है जिसको अजमेर की जानता कभी भूल नहीं सकती ।
साथ ही इस मौके पर छात्र नेता लकी जैन ,लोकेश फ़ामरा,पार्थिक टोनी , दिलीप भाड़ना,नितिन महावर ,यश हटवाल ,गुल्फ़ाम , तरुण आदि मुजूद थे ।
हनीश मारोठिया
77373 34970