नसीराबाद । गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक पूरे देश में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदाई दी जाती है और गणेश विसर्जन की परंपरा निभाई जाती है ।इस दिन का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा करने और व्रत रखने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं।
इसी क्रम में लोधा मोहल्ला क्षेत्र मे गणेश मंडल द्वारा गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।जिसमे 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया गया । गणेश प्रतिमा पूरी तरह मिट्टी व बनाई गयी है जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता ।इन 10 दिन तक रोज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए , जिसमे छोटे बच्चों के खेल, छप्पन भोग झांकी, प्रतिभा सम्मान, विशाल भंडारा एवं सुन्दर काण्ड पाठ आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए । बप्पा को विदाई देने समाज के लोकेश, पवन, प्रेम, सुमेर, लल्ला,तूफ़ान, प्रशांत व गणेश मंडल के समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।