अजमेर। नगर निगम वार्ड 62 की पार्षद नरेंद्र तुनवाल बताया गणेश चतुर्थी के चार दिन पहले से दीपक खींची अपने घर पर मिट्टी,गोबर,गंगाजल,गोमूत्र से रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति की प्रतिमा बनाकर स्थापना की। 10 दिन गणपति की सुबह शाम आरती और क्षेत्रीय महिलाओं ने कीर्तन करके गणपति को रिझाया अनंत चतुर्दशी पर दोपहर में 2 बजे गणपति महाराज को क्षेत्र में नगर भ्रमण के पश्चात महाआरती के बाद धनोट माता मंदिर के पास में एक पात्र में विसर्जन किया गया विसर्जन के पश्चात सभी भक्तों ने पवित्र जल को अपने घरों में ले जाकर तुलसी के पौधे में डाला।