वासु पूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक व अनंत चतुर्दशी उत्साह के साथ मनाया| इस अवसर पर 1008शांति नाथ जिनालय सर्वोदय कॉलोनी में सुबह 108 कलशो से अभिषेक शांति धारा की गई | अनिल अनीता गंगवाल ने बताया कि दस दिन तत्वार्थ विधान सीमा दीदी वर्षा दीदी के सानिध्य में संपन्न संपन्न हुआ बाद में बासु पूज्य भगवान के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष में अभिषेक किए गए और बधाई गीत गाए|
*मनीष पाटनी*