अजमेर प्रसूति एवं स्त्रीरोग सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन “रेप्रो विजन 2025” का आयोजन किया जा रहा है ! सम्मेलन का उद्घाटन 6 सितंबर 2025 शनिवार को अपराह्न 1:30 बजे होटल सरोवर पोर्टिका,मित्तल माल, पी आर मार्ग अजमेर पर किया जाएगा ! समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. लीला व्यास और विशिष्ट अतिथि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल समारिया होगें !
डाँ रमा गर्ग
सयोजक
+919829073484