6 व 7 सितम्बर को अजमेर में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश भर से 400 स्त्री रोग विशेषज्ञ लेंगे भाग

सम्मेलन की संयोजक डाँ रमा गर्ग ने बताया कि समिति द्वारा होटल सरोवर पोर्टिको के सभागार में 6 एवं 7 सितंबर को दो दिवसीय स्त्री रोग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से 300 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में फॉग्सी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पंकज देसाई (बड़ौदा) मेडिकल इमरजेंसी पर अनुभव साझा करेंगे।महिलाओं की जीवन गुणवत्ता से जुड़ा अहम विषय स्ट्रेस यूरिनरी डिसऑर्डर्स पर डॉ. वीनीत मिश्रा (अहमदाबाद) व्याख्यान देंगे । डॉ. नवनीत मैगन (दिल्ली) और डॉ. नीता अग्रवाल (अहमदाबाद) रेजेनरेटिव गायनेकोलॉजी पर डॉ. विजय नाहटा व डॉ. स्मिता वैद (जयपुर) रोबोटिक सर्जरी की नई संभावनाओं पर जानकारी देंगे। डॉ. शिल्पी नैन (AIIMS दिल्ली) और डॉ. स्वाति (AIIMS देवघर) भी महिला चिकित्सा एवं आधुनिक प्रजनन प्रणाली पर प्रस्तुति देंगी।
सम्मेलन में डॉ. सिम्मी सूद, डॉ. तनु बत्रा, डॉ. संजय माकवाना (IVF), डॉ. लीला व्यास (जयपुर) मेनोपॉज़ल डिसऑर्डर्स पर, तथा डॉ. पाराग बिनिवाले गर्भावस्था में एनीमिया पर व्याख्यान देंगे। डॉ. ललित अरोड़ा टाइम मैनेजमेंट व सोशल मीडिया अवेयरनेस पर, और डॉ. डॉली मेहरा व डॉ. निधि बर्थुनिया वयस्कों में वैक्सीनेशन पर चर्चा करेंगी।
सम्मेलन में डॉ. रमा गर्ग विटामिन डी के महत्व पर ,डॉ. सुधीर भंडारी (जयपुर) मोटापा प्रबंधन और डॉ. वीनीत गर्ग गर्भावस्था में मेडिकल डिसऑर्डर्स पर प्रकाश डालेंगे। डॉ. मिश्रा भूली हुई कला – नॉर्मल डिलीवरी पर डॉ. दीपाली जैन इम्यूनोमॉड्यूलेशन, और डॉ. पूनिमा पचौरी मातृ देखभाल पर जानकारी देंगी।
सोसाइटी सचिव डॉ. रुचिका (सेक्रेटरी) द्वारा इंफर्टिलिटी प्रोग्राम्स, डॉ. अदिति (जॉइंट सेक्रेटरी) द्वारा पेल्विक सर्जरी प्रोग्राम्स, तथा डॉ. उर्वशी द्वारा पीजी छात्रों के रिसर्च पेपर, केस रिपोर्ट, डिबेट व क्विज़ कराए जाएंगे। डॉ. अदिति ने स्मारिका तैयार की है और डॉ. दीपिका अग्रवाल (वाइस प्रेसिडेंट, मेन हॉल) उद्घाटन समारोह का संचालन करेंगी। साथ ही डॉ. निर्मला पांडेय, डॉ. प्रीतम कोठारी और डॉ. अंजु पूरे सम्मेलन के स्मूथ कंडक्शन में सहयोग करेंगी।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. लीला व्यास और विशिष्ट अतिथि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल समारिया होगें । डॉ. एम.सी. पटेल मेडिकोलीगल इश्यूज़ पर चर्चा करेगे। शनिवार शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन डॉ. रुचिका और डॉ. प्रियका कपूर द्वारा किया जाएगा।
सम्मेलन में बेस्ट पेपर अवार्ड डॉ. उषा रानी शर्मा द्वारा प्रदान किया जाएगा। डॉ. अश्विनी (तमिलनाडु) आईवीएफ, डॉ. शंकर नाइक (हैदराबाद) माइक्रोवेव एब्लेशन तकनीक, डॉ. स्नेहा (मैक्स साकेत) गर्भावस्था में हृदय रोग, और डॉ. राहुल माथुर (AIIMS दिल्ली) गर्भावस्था में मानसिक रोग पर व्याख्यान देंगे।
डॉ. रमा गर्ग ने कहा कि रिप्रोविज़न 2025 स्त्री रोग विशेषज्ञों के लिए ज्ञानवर्धक मंच है, यह सम्मेलन समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इस सम्मेलन से स्त्री रोग विज्ञान में आधुनिक तकनीक और मानवीय संवेदना का आदान-प्रदान होगा !
प्रेषक
डाँ रमा गर्ग
+919829073484