अजमेर ! सांप्रदायिक सौहाद्र एवं भाईचारे के प्रतीक पर्व ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकले गए जुलूस का राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जुलूस का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी ।
कांग्रेसियों ने शहर काजी तौफीक अहमद सरवर चिश्ती आदि धर्म गुरुओं का दुपट्टा पहन कर स्वागत किया इस अवसर पर नगर निगम अजमेर के पूर्व उपायुक्त एवं पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता नवाब हिदायतुल्ला एस एम अकबर मोहम्मद आजाद अहमद हुसैन योगेश जाटोलिया मुकेश सिंह राठौड़ भरत राणा हेमेंद्र सिंह मऊ मोहन सिंह जेतमाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।