*दयानंद महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीकांत शर्मा ने वकालात के पेशे को समाज सेवा के रूप में करने पर डॉ.मनोज अहूजा का साफा एवं माला पहनाकर किया अभिनन्दन*
अजमेर,5 सितंबर,दयानन्द महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीकांत शर्मा ने गुरुवार को समाजसेवी एडवोकेट व पत्रकार डॉ.मनोज आहूजा का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।प्राचार्य शर्मा ने बताया कि डॉ.मनोज आहूजा वकालत एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में काम के साथ साथ समाजसेवा का कार्य करते हैं जो एक जाना पहचाना नाम है।वकालात एवं पत्रकारिता के अलावा भी आहूजा समाजसेवा से जुडी विभिन्न संस्थाओं से जुड़ कर सक्रिय रूप से कार्य करते हैं।उन्होंने कहा कि एक वकील के रूप में समाज सेवा के साथ साथ सामाजिक सरोकारिता के कार्यों में आहूजा सदैव अग्रणी रहते हैँ।समाज में व्याप्त बुराइयों के साथ साथ साइबर क्राइम के माध्यम से होने वाले अपराधों के बारे में आमजन को जानकारी देते हुए उन्हें सुरक्षित व जागरूक रहने की सलाह देकर उन्हें सुरक्षित रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते है।आहूजा के द्वारा जिस प्रकार से साथ समाजसेवा से संबंधित कार्य किये जा रहे हैं वो अपने आपमें एक अनुकरणीय उदाहरण है।एडवोकेट आहूजा को निशुल्क नोटरी करने, निर्धनों की निशुल्क पैरवी करने सहित जन कल्याण के लिए पत्रकारिता करने पर जिला प्रशासन,उपखण्ड प्रशासन,न्यायिक विभाग सहित वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।जो वकालत के माध्यम से विभिन्न प्रकार से जनकल्याण एवं समाज सेवा का कार्य लगातार कर रहे हैं।ऐसे कर्म योद्धा का गुरुवार को महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर लक्ष्मीकांत द्वारा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड स्मृति चिन्ह,सुंदर कलाकृति और कॉलेज का स्मृति चिन्ह भेंट कर आहूजा का अभिनन्दन किया।इस सुअवसर पर डॉ.आहुजा ने महाविद्यालय के प्राचार्य का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि वो इसी प्रकार से वकालात व पत्रकारिता के क्षेत्र में गरीब व मजबूर लोगों की सहायता करते रहेंगे।इस अनौपचारिक भेंट मे चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉ. ऋतुशिल्पी सहित अन्य प्रोफेसर भी मौजूद रहे।वहीं इस मौक़े पर आहूजा ने प्रिंसिपल शर्मा को महाविद्यालय में 8 साल बेमिसाल प्रिंसिपल के रूप में कार्य करने पर बधाई व शुभकामनायें देते हुए उनका अभिनन्दन किया।