बीमा सप्ताह के अंतर्गत आज मंडल कार्यालय अजमेर में निगम की सेवाओं से सेवानिवृत हुए कार्मिकों का शॉल ओढ़ाकर एवं पौधा भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री पी. एन. मीना ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए उनके योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त साथियों ने अपनी मेहनत और लगन से जो वटवृक्ष सींचा, उसी की बदौलत आज निगम सफलता के नित नए सोपान छू रहा है।
सेवानिवृत्त साथियों ने कहा कि आज हम अपनी संस्था में पुनः अपने लोगों के बीच आकर और सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहे है। इस अवसर पर श्री भगवान स्वरूप शर्मा, श्री डी. एल. त्रिपाठी,श्री बी. डी. चौधरी, गीता कोटवानी, श्री सुरेश शर्मा, श्री हरि भारद्वाज, श्री प्रमोद कुमार शर्मा एवं अन्य सेवानिवृत्त कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लोड़की लाल मीणा, प्रबंधक कार्यालय सेवा ने की तथा कार्यक्रम का संचालन श्री मोहन सतवानी द्वारा किया गया।