विशेष शिक्षकों ने सीखा यूनिर्वसल इिजाइन फाॅर लर्निंग सिद्वान्त
दिनांक 3 सितम्बर 2025: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावस एवं भगवन्त यूनिर्वसिटी अजमेर के द्वारा संयुक्त रूप से भारतीय पुनर्वास परिषद् नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय सतत पुनर्वास शिक्षा (सी.आर.ई.) कार्यक्रम प्रशिक्षण की शुरूआत की। दो दिवसीय राज्य स्तरीय सी.आर.ई. कार्यक्रम प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रो. वी.के. शर्मा वाइस चांसलर भगवन्त यूनिवर्सिटी की अध्यक्षता एवं अजमेर शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी के मुख्य आतिथ्य में हुआ तथा यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डाॅ. बी.के. अम्बाष्टा, समाजसेवी विक्रम सिंह राठौर, संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक, निदेशक राकेश कुमार कौशिक, रिसार्स पर्सन शुभा चन्द्र शेखर, उप निदेशक डाॅ. भगवान सहाय शर्मा आदि ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपनी उपस्थिति दी तथा राज्य के 143 विशेष शिक्षकों ने भागीदरी ली।
कौशिक दम्पत्ति ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सी.आर.ई. कार्यक्रम के महŸव के बारे में बताया वाइस चासंलर प्रो. वी. के. शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक सीखने के लिए प्रेरित किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए रमेश सोनी ने दिव्यांगजन के साथ शिक्षण कार्य करने वाले विशेष शिक्षकों को देवदूत की उपमा देते हुए संवेदनशीलता और सक्रीयता के साथ कार्य करने के लिए सतत् पुनर्वास शिक्षा जैसे कार्यक्रम को बहुत ही ज्यादा आवश्यक एवं उपयोगी बताते हुए संस्था को इस तरह के कार्यक्रम नियमित आयोजित करने के लिए बताया। प्रशिक्षण के दौरान निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने सीखने के विवधि प्रकारों के बारे में समझाया। डाॅ. भगवान सहाय शर्मा एवं ईश्वर शर्मा के द्वारा भारतीय पुनर्वास परिषद्, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 तथा इसके मुख्य प्रावधानों एवं 21 प्रकार की विकलांगताओं के बारे में जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन शुभा चन्द्रशेखर ने अपने सत्र में यूनिवर्सल डिजाइन फाॅर लर्निंग सिद्वान्त के विभिन्न पहलुओं एवं विशेष शिक्षको के लिए इसके महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
संस्था के संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त निदेशक तरूण शर्मा, लेखाधिकारी नेमीचन्द वैष्णव, आईटी इन्चार्ज लक्ष्मण सिंह चैहान, भंवर सिंह गौड़, पदमा चैहान, मंजू शर्मा, प्रियंका मेघवाल, पूरणमल, विक्रान्त, सरोज शर्मा, बरखा गहलोत, मयंक रंगा आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक नानूलाल प्रजापति ने किया। तथा रश्मि गुप्ता तथा अलबीना खान ने सत्रों का सांकेतिक भाषा में अनुवाद किया।
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
मो. 9829140992