बीमा सप्ताह के दौरान आज कार्मिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मण्डल कार्यालय, अजमेर में किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, सामान्य जांचें ,ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन , दंत चिकित्सा आदि की गई। इस अवसर पर उपस्थित कार्मिकों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया और डॉक्टरों से आवश्यक परामर्श प्राप्त किया। बीमा सप्ताह में ऐसे शिविर प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाते है ताकि अधिक से अधिक कार्मिक स्वस्थ और जागरूक रह सकें। शिविर में डॉ मनीष शर्मा, डॉ विवेक कुमार शर्मा, डॉ निकिता शर्मा, डॉ प्रियंक भार्गव एवं डॉ गौरी मेहरा ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ राजकुमार खासगीवाला के साथ कार्मिकों की एक परिचर्चा भी आयोजित की गई जिसमें डॉक्टर ने गुर्दे की पथरी, प्रोस्टेट की बीमारियाँ से संबंधित विषय पर बात की तथा कार्मिकों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। इस अवसर पर श्री पी.एन. मीना, (वरिष्ठ मंडल प्रबंधक), श्री खेमराज मीणा (विपणन प्रबंधक), भानुमती कुंदनानी, संजय सिंघवी, अरविन्द खरे, दिनेश शर्मा,,अनिल अग्रवाल सुरेश किलानिया,चंद्र प्रकाश ,डोली कंडपाल,सदा कवरं आदि उपस्थित रहे।