
दिनांक 6 जनवरी 2024: अजमेर: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल और बॉश कम्पनी के द्वारा संयुक्त रूप से युवाओं को ओटो मोबाईल सेक्टर में प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने की पहल की जा रही है।
संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि वर्तमान में युवाओं में बेरोजगारी बढ़ रही है उचित मार्गदर्शन व जानकारी के अभाव में वे दिशाहीन होकर भटकने को मजबूर हो जाते है। इस समस्या के समाधान हेतु संस्था द्वारा बॉश कम्पनी के साथ मिलकर 18 से 27 वर्ष के उन युवाओं के लिए ओटोमोबाईल सेक्टर में 3 माह का प्रशिक्षण आयोजित करने जा रही है जो 10वीं 12वीं के बाद रोजगार या केरियर की तलाश में है।
श्री कौशिक ने बताया कि यह 10 जनवरी के पश्चात प्रशिक्षण संस्था के पंचशील स्थित अद्वैत केन्द्र पर रोजाना 4 से 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में पंजीकरण के लिए संस्था के मो.न. 9351233501 पर सम्पर्क कर जानकारी ली जा सकती है। इस प्रशिक्षण के लिए 18 वर्ष से अधिक एवं 27 वर्श से कम उम्र के पुरूष व महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। कुल 3 माह के प्रशिक्षण में 2 माह को क्लास रूम प्रशिक्षण होगा तथा 1 माह का फील्ड प्रेक्टिकल होगा। प्रशिक्षण समाप्ति पर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं विभिन्न नियोक्ताओं से जोड़कर प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। यह प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगा।
संस्था के द्वारा पूर्व में भी बागवानी, हाउस कीपिंग तथा ऑफिस असिस्टेन्ट आदि ट्रेड में प्रशिक्षण देकर सैंकड़ो दिव्यांगजन को रोजगार से जोड़ा गया है।
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
मो. 9829140992