लियो क्लब बिजयनगर रॉयल द्वारा वर्ष भर सभी सदस्यों के जन्मदिन का उत्सव मनाया जाता है, जिसमें प्रत्येक सदस्य को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाता है और पक्षी आहारक (बर्ड फीडर) भेंट किया जाता है, जिससे पर्यावरण संरक्षण और जीव दया के प्रति प्रेरणा दी जाती है। इसी क्रम में, 5 जनवरी 2025 को लियो क्लब के मीडिया प्रभारी विमर्श जैन का जन्मदिन क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह और पक्षी आहारक प्रदान कर मनाया गया, जिसमें लियो क्लब अध्यक्ष शुभम छाजेड़ सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।