द वर्सेटाइल अकादमी द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अजमेर के कथक नर्तक श्री नवीन शर्मा जी द्वारा विद्यार्थियों को हमारे हिंदुस्तान के अति प्राचीन नृत्य कथक की बारीकियां सिखाई गयीं जिसमें करीब 45 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । गायन और लहरा पर ग़ज़ल गायक नवदीप सिंह झाला और तबला वादक प्रशांत सिंह बुन्देल की संगत लाजवाब रही । इस मौके पर कलाविद श्रेया सोलंकी , शिप्रा सोलंकी मौजूद रहीं । संस्था निदेशक राजकुमार सोलंकी ने आभार व्यक्त किया ।