(नववर्ष 2025 पर दक्ष एम्पावर एबीलिटी फाउण्डेशन ने दी दिव्यांगजनों को स्वरोजगार प्रारम्भ करने हेतु सहायता)
अजमेर 1 जनवरी 2025, दक्ष एम्पावर एबीलिटी फाउण्डेशन, चाचियावास ने नववर्ष 2025 के अवसर पर दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल की है। फाउंडेशन ने तीन दिव्यांगजनों प्रत्येक को रूपये 10,000 की सहायता राशि प्रदान की है, जिससे वे अपना रोजगार शुरू कर सकें।
यह पहल दिव्यांगजनों की आजीविका संवर्धन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए की गई है। दक्ष फाउंडेशन ने घोषणा की है कि पहले चरण में कुल 20 दिव्यांगजनों को यह सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। यह कदम दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है।
दक्ष फाउंडेशन के निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक एवं श्री रामनिवास ने बताया कि इस प्रकार की पहल से दिव्यांगजन अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और समाज में अपनी पहचान बना सकते हैं। उन्होने बताया इस आर्थिक सहायता से दिव्यांगजन अपने-अपने योग्यता के अनुसार स्वरोजगार प्रारम्भ करेगें जिससे नियमित आमदनी से वो आत्मनिर्भर बन पायेगें। उन्होने बताया कि फाऊडेशन के माध्यम से दिव्यांगजनों को मार्केटिंग एवं तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन श्री नानूलाल प्रजापत ने किया।
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
9829140992