अजमेर 1 जनवरी ( ) अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों ने नववर्ष 2025 के अवसर पर आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ (पूर्व राज्य मंत्री) के नैतृत्व में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक श्री अशोक गहलोत से उनके सिविल लाइन जयपुर स्थित निवास स्थान पर मुलाकात कर नववर्ष 2025 की बधाई व शुभकामनाएं दी तथा संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी l श्री गहलोत से मिले अजमेर के कांग्रेसजनों में शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, ब्लॉक उपाध्यक्ष आरिफ खान व विकास चौहान, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष गणेश चौहान व राजा झाँझरी तथा निर्मल पारीक आदि शामिल थे l
इससे पूर्व अजमेर के उपरोक्त कांग्रेसजनों ने आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ के साथ तीर्थराज पुष्कर में ब्रम्हघाट पर पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना व दुग्धाभिषेक कर जगतपिता ब्रम्हा जी के मन्दिर में दर्शन व पूजा अर्चना की तथा बावन भैरव मन्दिर के पास स्थित गौशाला में अपने हाथों से गौमाताओं को हरा चारा व गुड़ खिलाकर पुण्य अर्जित किया तथा शुभ कार्यों के साथ नये वर्ष की शुरुआत की l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488