अजमेर, 30 दिसम्बर। अजमेर नगर निगम किरायेदार सहयोग समिति का प्रतिनिधी मण्डल लघु अवधि/ लीज किराया पर व्यवसाय सम्पत्तियों के फ्री होल्ड पट्टे जारी करने व लीज राशि जमा कराने बाबत नगर निगम अजमेर को निर्देश देने के लिए राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मुलाकात की।
संरक्षक मोती जेठानी ने बताया कि नगर निगम अजमेर की अजमेर शहर में लघु अवधि लीज/ किराये पर व्यवसायिक सम्पत्तियों का विभिन्न मार्केेट की विभिन्न दुकानों का नियम फ्री होल्ड पट्टे जारी करते हुए व लीज राशि जमा करते हुए नियमन कर दिया गया है। जबकि वर्तमान में भी अनेको दुकानों व अलग-अलग मार्केट की लघु अवधि लीज/ किराये की दुकानों के पट्टों के आवेदन पत्र पेन्डिग है व कई किरायेदारों से कई वर्षो से किराया भी नहीं लिया जा रहा है उसे जमा करवाने के लिए सभी दुकानदार तैयार है उसे जमा करवाने के आदेश जारी हो तथा उनके फ्री होल्ड पट्टे भी जारी करवाए जाए। विधानसभाध्यक्ष से मिलकर निवेदन किया कि फ्री होल्ड पट्टे जारी किये जाने व लीज राशि मय बकाया किराया जमा किये जाने की कार्यवाही पुनः आरम्भ करते हुए नियमन कराये जाए व लीज राशि जमा कर पट्टे जारी कराने के आदेश पारित करवाने के निर्देश देने की प्रार्थना की गई। पूर्व में महापौर व नगर निगम की भी पत्र दिए गए है।
विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने आश्वस्त किया कि सरकार को निर्देश देकर इस लीज जमा कर पट्टे जारी करवाने के आदेश पारित करवाएंगे।
मोती जेठानी-संरक्षक
9829007667