श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमे कार्यक्रम अधिकारी प्रीति शर्मा ने शिविर में किये गये सात दिनों के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया ।
छात्रा दर्शना ने अपने विचार अभिव्यक्ति करते हुए बताया कि शिविर में विभिन्न गतिविधियों से लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ । बस्ती में जाकर लोगों से बातचीत करने, स्वच्छता एवं नशे से दूर रहने का संदेश देने, मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ ।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर छात्राओं को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने में सहायक होते हैं। जिस प्रकार रोजगार व जीवन के लिए शिक्षा आवश्यक है ठीक उसी प्रकार सामाजिक जीवन के लिए संस्कार जरूरी हैं, जो एन एस एस के माध्यम से प्राप्त होते हैं, उन्होंने छात्राओं को समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय,
ब्यावर