“आकार आर्ट ग्रुप अजमेर के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक राष्ट्रीय स्तर की कला प्रदर्शनी का आयोजन जवाहर कला केंद्र, जयपुर की सुकृति व सुरेख कला दीर्घा में किया जा रहा है। प्रर्दशनी में राज्य व राष्ट्रीय स्तर के लगभग 30 कलाकारों के 100 चित्र व स्कल्पचर 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रदर्शित किए जाएंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रशासनिक प्रमुख सचिव श्रीमान समित शर्मा के द्वारा 27 दिसंबर सांय 3.30 बजे किया जाएगा।
इस चित्र प्रदर्शनी में अजमेर से कलाविद श्री राम जैसवाल, प्रहलाद शर्मा, लक्ष्यपाल सिंह राठौड़, डॉ प्रमोद सिंह, अनिल मोहनपुरिया ,निरंजन कुमार, देवेंद्र खारोल,पुष्पकांत मिश्रा ,दिनेश चिना रिया, विजय चौहान, संजय सेठी, प्रिया मोथ,विक्रम सिंगोदिया,निरपण भलवारा,जयपुर से श्री विनय त्रिवेदी,रमेश शर्मा,राहुल ऊषाहरा शैला शर्मा,रीता कुहाड़ रेखा अग्रवाल, सोविला माथुर,अजय गर्ग कोटा से डॉ सुरेश प्रजापति
भीलवाड़ा से के जी कदम
पंजाब से साधना सेंगर,भारती शर्मा,मोनिका चौहान व बीकानेर से डॉ मदन राजोरिया मथुरा से डॉ उमा शर्मा, दिल्ली से शिवराज कर्दम
भाग लेंगे।
आकार ग्रुप के संरक्षक श्री आर एन कट्टा ने बताया है कि यह चित्र प्रदर्शनी दर्शकों के अवलोकनार्थ दिनांक 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रातः 10बजे से सांय 7बजे तक खुली रहेगी।
1 thought on ““आकार की वार्षिक कला प्रदर्शनी जयपुर के जवाहर कला केंद्र में “”
Best wishes to all of u 👏😊🙏