श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढा के निर्देशन में चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिन सत्रारंभ मां शारदे की स्तुति के साथ हुआ । सत्र के प्रथम चरण में स्वामी विवेकानंद केन्द्र के प्रांत प्रमुख कैलाश नाथ शर्मा ने अपने व्याख्यान में स्वामी विवेकानंद का जीवन वृत प्रश्नोत्तर शैली में प्रस्तुत किया जिसका छात्राओं ने लाभ उठाया।
भोजनावकाश के उपरान्त द्वितीय सत्र में सेबी की प्रशिक्षिका गायत्री जोशी ने छात्राओं के बचत के महत्व बताते हुए विभिन्न बचत योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की ।
इसी क्रम में छात्राओं ने गोद ली गई बस्ती जाकर जो होगा नशे का आदि उसके जीवन की होगी बर्बादी के नारों के साथ नशा विरोधी रैली निकाली व लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम प्रेरक प्रसंग सुनाओं के अंतर्गत छात्राओं ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानी एवं श्रेष्ठ साहित्यकारों के जीवन से जुड़े प्रसंगों को साझा किया।
अकादमिक प्रभारी डाॅ नीलम लोढा ने छात्राओं को सेवा को अंगीकार कर जीवन को कृतार्थ करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम अधिकारी प्रीति शर्मा ने आगामी दिवस के कार्यक्रम की जानकारी देकर विराम की घोषणा की।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय