ब्यावर। सेवा कार्य में अग्रणी संस्था महावीर इंटरनेशनल ब्यावर के सदस्यों द्वारा जिला कलेक्टर महेंद्र खड़गावत का माल्यार्पण एवं भगवान महावीर की फ्रेम भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर द्वारा चलाये जा रहे *सर्दी सुरक्षा अभियान* एवं *कपड़े की थैली – मेरी सहेली* का ब्यावर जिला कलेक्टर श्री महेंद्र जी खड़गावत द्वारा विमोचन किया गया।
इस अवसर पर उनके द्वारा संस्था द्वारा बांटे जाने वाले कम्बल, ऊनी टोपी, विभिन्न राजकीय विद्यालयो में विद्यार्थियों को बांटे जाने वाले स्वेटर और कपड़े की थैली का विमोचन किया गया।
संस्था चेयरमैन अशोक पालडेचा द्वारा अपेक्स एवं रॉयल ब्यावर के सेवा कार्यों एवं प्रोजेक्टस से कलेक्टर महोदय को अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर महोदय ने महावीर इंटनेशनल द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सेवा प्रोजेक्ट और म. इ. रॉयल ब्यावर के सेवा प्रकल्पों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर वीर अशोक पालडेचा, वीर रूपेश कोठारी, वीर अभिषेक नाहटा, वीर राहुल बाबेल उपस्थित थे।