अजमेर दिनांक 24 दिसंबर 2024 राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा संचालित अद्वैत केंद्र पर आज क्रिसमस दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अदिति एवं उनके संगठन ने शिरकत की। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक महोदय श्रीमान राकेश कुमार कौशिक, क्षमा आर कौशिक(मुख्य कार्यकारिणी), समृद्धि कौशिक, प्रेरणा शर्मा खैरुन्निसा शेख ,समीक्षा राठौर, शानू कँवरिया, संतोष द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था मुख्य कार्यकारिणी क्षमा आर कौशिक द्वारा संस्थागत जानकारी देते हुए आए हुए अतिथियों को संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया तथा बताया गया कि संस्था में सभी प्रकार के उत्सव दिव्यांग बच्चों के साथ हर्ष के साथ मनाए जाते हैं।
अतिथियों का स्वागत श्रीमती प्रेरणा शर्मा एवं बच्चों द्वारा तिलक लगाकर किया गया ।
आए हुए अतिथियों द्वारा केक काटकर बच्चों को बताया गया कि क्रिसमस क्यों मनाया जाता है और अद्वैत सेंटर के बच्चों ने अतिथियों के साथ जमकर डांस का लुत्फ उठाया तथा आए हुए अतिथियों ने संस्था के कार्यों की सराहना की तथा आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी गई इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन समृद्धि कौशिक द्वारा किया गया।