
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष हरीष जगरवाल ने बताया कि सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी धर्मो के दिव्यांग गरीब असहाय परिवारों की कन्या को ही प्राथमिकता दी जायेगी। ऐसे दिव्यांग गरीब असहाय परिवार जो कि अपनी कन्या के विवाह कराने में सार्मथ नही है ऐसी कन्याओं का विवाह जादूगर फांउडेषन ट्रस्ट अजमेर द्वारा निषुल्क कराया जायेगा इस हेतु लक्ष्मण चौक जादूगर में आकर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अपना रजिस्ट्रेषन करा सकते है।
सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में कन्याओं को विवाह में विदाई में एक सोने की लोंग, चॉंदी की पाईजेब का जोड़ा, 31 बर्तन, पंलग, रजाई, गद्दे, तकिये के सेट सहित चॉंदी की अंगुठी, चौकी, कुर्सी, टेबल का सेट आदि जरूरत का सामान दिया जायेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा कमेटियों का गठन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से संरक्षक नरेष सत्यावना, निदेषक दिली सालोत्री, अमित शर्मा, अंकुष भारद्वाज, सह-संरक्षक अरविन्द शर्मा, संयोजक महेष छाजिया, सह-संयोजक धमेन्द्र शर्मा व दिनेष सहारा, अध्यक्ष हरीष जगरवाल, उपाध्यक्ष कुलदीप जादोन, महासचिव ऋषि जैन, उप महासचिव सागर सोनकर, सचिव जागृतपरी, सह सचिव विरेन्द्र चंद्रावत, संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता, सौरभ, पुनीत भारद्वाज, आषीष मिश्रा, प्रचार मंत्री गुजंन शर्मा, मिडिया प्रभारी पवन अटारिया तथा विधि सलाहकार अमन झंवर को जिम्मेदारी सौपी गई है।
भवदीय
(हरीष जगरवाल)
अध्यक्ष
मो. 9799737932