करीब 10 हजार लोगो को एस्कैप चैनल नाला निर्माण से वर्षा में जल भराव की समस्या से मिलेगी निजात
आज दिनांक 23 सितम्बर – पार्षद व नेता प्रतिपक्ष डॉ. द्रोपदी कोली के अथक प्रयास से आज वार्ड 49 व वार्ड 43 में करीब 50 वर्षो के बाद आज एस्कैप चैनल का विधि विधान से उद्घाटन कर जनता जल भराव की समस्या ना उत्पन्न होने की सौगात प्राप्त हुई।
यह जानकारी देते हुए डॉ. द्रोपदी कोली ने बताया कि वार्ड 49 व वार्ड 43 में वर्ष 1975 की बाढ़ से ही इन एस्कैप चैनल को किसी भी विधायक व प्रषासन के द्वारा नही बनाया जा रहा था जिसका खामियाजा इन क्षेत्रों के गरीब तबके के लोगो को भुगतना पड़ रहा है। आये दिन बरसात के कारण इनके घरो में कई कई फुट पानी भर जाता था और इन्हें जान व माल की हानी उठानी पड़ती थी। कुछ समय पहले एस्कैप चैनल बनाने की स्वीकृति भी दी गई लेकिन स्थानीय विधायक द्वारा इसे रद्द कर भोली भाली जनता के साथ झलावा किया गया। लेकिन आज नेता प्रतिपक्ष व विधायक प्रत्याक्षी पार्षद डॉ. द्रोपदी कोली के अथक प्रयासों के चलते नॉन करण का अहाता चौक वार्ड 49 के अलवर गेट संत फ्रासिस स्कूल से सार्वजनकि शौचालय नॉन करण का अहाता तक 44.80 लाख रू. व वार्ड 43 के सार्वजनिक शौचालय नॉन करण का अहाता तक 49.50 लाख रूपये की लागत से एस्कैप चैनल नाले का उद्घाटन कर उक्त क्षेत्र के करीब 10 हजार लोगो को जल भराव की समस्या से निजात की सौगात प्राप्त की गई। उक्त एस्कैप चैनल का उद्घाटन समारोह में नगर निगम महापौर ब्रजलता हाड़ा, विषिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष डॉ. द्रोपदी कोली, अध्यक्षता श्रीमती लक्ष्मी बुन्देल पार्षद वार्ड 49 व श्रीमती काजल यादव पार्षद वार्ड 43 की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर पार्षद काजल यादव, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह, लक्ष्मी धोलखेड़िया, हरपाल सिंह छाबड़ा, डॉ ईश्वर राजोरिया, सुनील बैरवा, पूरन सिंह, धार्मिचंद यादव, राम सिंह, गोविंद, चुन्नीलाल, मुन्ना ट्रेलर, चंद्रकांत पालीवाल, शमसुद्दीन, पार्षद समीर शर्मा राकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे.मौजूद थे।
भवदीय
(डा. द्रोपदी कोली)
नेता प्रतिपक्ष
मो. 9351329069