Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर के प्रतिनिधि मंडल ने वासुदेव देवनानी से मुलाकात की

अजमेर
/
December 22, 2024
*संस्था को ए डी ए द्वारा आवन्टित जमीन का कब्जा दिलाने की रखी मांग*
अजमेर 22 दिसंबर (    ) श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था, अजमेर के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को प्रातः राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा संस्था को आवंटित जमीन का कब्जा शीघ्र दिलाने का आग्रह किया l
    संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व सचिव अजय अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संस्था पदाधिकारियों ने इस संबंध में श्री देवनानी को दिये पत्र में बताया कि अजमेर की अग्रवाल समाज की प्रमुख  अग्रवाल संस्था श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था (रजि.) अजमेर द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु अजमेर विकास प्राधिकरण में आवेदन प्रस्तुत किया गया था l अजमेर विकास प्राधिकरण की बैठक दिनांक 28-8-2018 में कोटडा योजना में ओ सी एफ आरक्षित भूमि में से 1496 वर्ग मीटर भूमि सामुदायिक भवन हेतु श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर को आरक्षित दर में 15 प्रतिशत राशि जोड़कर आवंटित करने का निर्णय लिया गया था l
   दिसंबर 2018 में राज्य में सत्ता परिवर्तन के पश्चात तत्कालीन राजस्थान सरकार ने गत 6 माह में हुए निर्णयों की पत्रावलियों को जांच हेतु मंगवा लिया था और इसी कड़ी में श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर को अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा सामुदायिक भवन हेतु नियमानुसार पारित प्रस्ताव की पत्रावली भी तत्कालीन राज्य सरकार के पास मंगवा ली गयी थी जिससे संस्था को भूमि आवंटित नही हो सकी तब संस्था पदाधिकारियों ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व राज्य सरकार से संस्था को शीघ्र ही जमीन आवंटन की कार्यवाही करने का अनुरोध किया था l
    पत्र में बताया गया है कि निवर्तमान राज्य सरकार ने सितंबर 2023 में आवंटन नीति 2015 के प्रावधान के अनुसार संस्था को धर्मशाला हेतु 1496 वर्गमीटर भूमि आरक्षित दर के 10 प्रतिशत एवं आवंटन नीति के प्रावधान के अनुसार 15 प्रतिशत प्रशासनिक व्यय की दर पर आवंटन किये जाने की स्वीकृति प्रदान की थी जिस पर अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर ने दिनांक 5-10-2023 को नियमानुसार रुपये 10,25,056/-  (दस लाख पच्चीस हजार छप्पन रुपये) प्राधिकरण कोष में जमा कराने का डिमांड लेटर भेजा था l संस्था कि और से दिनांक 9-10-2023 को उक्त राशि युनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जमा करा दी गयी थी l
  संस्था पदाधिकारियों ने श्री देवनानी को बताया कि दिसंबर 2023 मेें राज्य में फिर से सत्ता परिवर्तन होने से सारे प्रकरण पेंडिंग हो गये जिस वजह से राशि जमा होने के बावजूद संस्था को अभी तक जमीन का कब्जा मिलने व लीज डीड की कार्यवाही नही हो सकी है l
   संस्था पदाधिकारियों ने श्री वासुदेव देवनानी से निवेदन किया कि श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की और से आपसे आग्रह है कि संस्था को आवन्टित जमीन का शीघ्र ही कब्जा दिलाने व लीज डीड की कार्यवाही कराकर अनुग्रहित करें, श्री देवनानी ने संस्था प्रतिनिधियों की बात को गंभीरता से सुनकर इस संबंध में संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया l
     इससे पूर्व संस्था पदाधिकारियों ने श्री वासुदेव देवनानी के विधानसभा अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष के सफल कार्यकाल के लिये तथा अजमेर में कराये जा रहे विकास कार्यों के लिए उनका संस्था की और से साफ़ा व शॉल पहनाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया l
   विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से मुलाकात करने वाले वाले संस्था पदाधिकारियों में संस्था के सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद सतीश बंसल, उपाध्यक्ष अशोक गोयल, सचिव अजय अग्रवाल, सह सचिव प्रवीण अग्रवाल, संगठन सचिव महेश कुमार गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव राजेंद्र अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. विष्णु चौधरी, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, हनुमान दयाल बंसल, दिनेश जैन गोयल, शिवशंकर अग्रवाल, जंवरीलाल बंसल, जगदीश चंद ऐरन, एस एन मोदी, अनुपम गोयल, प्रवीण कुमार बंसल व प्रतीक गोयल शामिल थे l
शैलेंद्र अग्रवाल        
  (अध्यक्ष )     
9414280962,7891884488
पिछला वर्द्धमान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर प्रारम्भ अगला ग्लिंम्पसेस ऑफ लाईफ एट द प्लेटफॉर्म एंड लिरिक ब्लूम का हुआ समारोह पूर्वक लोकार्पण

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress