श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का प्रारम्भ हुआ ।
शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा, मुख्य वक्ता डाॅ. पंकज लाखोटिया, कार्यक्रम अधिकारी प्रीति शर्मा, कोमल गुप्ता व स्वयंसेविकाओं द्वारा सरस्वती पूजन व प्रार्थना से किया गया ।
डाॅ. पंकज लाखोटिया ने स्वयंसेविकाओं को सेवा में अपना शत-प्रतिशत योगदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि सेवा के सभी क्षेत्र चाहे व सार्वजनिक हो या पारिवारिक हमें समर्पण भाव के साथ कार्य करना चाहिए। रोगीजन की सेवा करते समय हमें समग्र वातावरण की स्वच्छता एवं स्वस्थ मानसिकता का ध्यान रखना चाहिए। शारिरीक स्वास्थ्य की तरह मानसिक स्वास्थ्य के सभी पक्षों का संरक्षण करना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर ही सेवा का साधन है । सत्र के अगले चरण में हार्टफुलनेस सेंटर के अधिकारी हेमन्त शर्मा ने ध्यान का जीवन में महत्व बताते हुए परीक्षा की दृष्टि से अध्ययन में एकाग्रता की वृद्धि हेतु अभ्यास करवाया ।
भोजनावकाश के उपरान्त वायु प्राणधार स्वयंसेवी संगठन की प्रमुख सरला शर्मा ने स्वयंसेवी संगठन की कार्यप्रणाली व संरचना उद्देश्यों आदि विभिन्न बिन्दुओं से स्वयं सेविकाओं को अवगत करवाया । स्वयंसेविकाओं को कौशल संवर्द्धन हेतु व्याख्याता मोनिका सोनी ने विभिन्न प्रकार के हस्त निर्मित कलाकृतियों से परिचित करवाया । सत्रान्त में एन.एस.एस अधिकारी कोमल गुप्ता ने आगामी दिवस के कार्यक्रम व कार्ययोजना की जानकारी साझा की ।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय,
ब्यावर