वैशाली नगर स्थित द वर्सेटाइल अकादमी में विश्वविख्यात तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिनका निधन 15 दिसम्बर को हो गया था । संस्था निदेशक श्री राजकुमार सोलंकी ने बताया कि भारत की महान विभूति उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का अचानक यूं चले जाना सम्पूर्ण संगीत जगत के लिये अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई मुमकिन नहीं है और हमे शास्त्रीय संगीत को भावी पीढ़ी में प्रस्फुटित कर हमारी संस्कृति को जीवित रखना है । इस मौके पर उस्ताद को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनकी आत्मा के लिये प्रार्थना की गई । इस श्रद्धांजलि में अजमेर के उदयमान कलाकारों ने भी अपने गायन वादन से उस्ताद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जिनमें तबला वादक तुषार सोलंकी कलाविद श्रेया सोलंकी , शिप्रा सोलंकी , प्रशांत सिंह बुन्देल , उत्तम शर्मा , लखविंदर सिंह , ग़ज़ल गायक नवदीप सिंह झाला , कथक नर्तक नवीन शर्मा, संगीतकार हिमांशु जैन मौजूद रहे ।