देश से माफी मांगने की की मांग
जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन
गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग
अजमेर ! राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान के निर्माता एवं भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में आज डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान के बैनर तले अंबेडकर समर्थकों ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल एवं नगर निगम अजमेर में नेता प्रतिपक्ष डाँ द्रौपदी कोली के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया ।
सोसायटी के जिला अध्यक्ष कशिश बायला ने बताया कि अंबेडकर समर्थको ने आज डाक बंगले पर एकत्रित होकर कलेक्टर तक पैदल मार्च किया । कलेक्टरी पर जमकर नारेबाजी कर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और गृहमंत्री शाह से देश से माफी मांगने की मांग की !
अंबेडकर समर्थको ने जिला कलेक्टर अजमेर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र सरकार संविधान बदलने की मंशा रखती थी अब संविधान बदलने का मंसूबें पूरे नहीं होने के कारण वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर अन्नर्गल टिप्पणियां कर सामाजिक समरसता बिगाड़ रही है ! जिसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा !
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के लिए अपमानजनक बयान दिया। इससे सरकार की मनुवादी सोच उजागर होती है। बाबासाहेब के संविधान में दलितों, अल्पसंख्यकों, गरीबों और महिलाओं को बराबरी का हक मिला है।
इस अवसर पर नगर निगम अजमेर की नेता प्रतिपक्ष एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रही डॉ द्रोपदी कोली ने कहा कि देश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के लिए डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ने जो काम किया है, वो काम भगवान ही करता है ! इस देश के पिछड़ों-दलितों के लिए बाबा साहेब भगवान ही हैं. गृहमंत्री अमित शाह जी को देश से माफी मांगनी चाहिए एवं अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डाँ सुनील लारा फकरे मोईन शिवकुमार बंसल डाँ चेतराम रायपुरिया लक्ष्मी धौलखडिया हितेश्वरी टॉक चंदन सिह नरेश सत्यावना विजय नागौरा नरेश सारवान निर्मल बैरवाल लक्ष्मी बुन्देल कुशाल कोमल पिकी बालोटिया आरिफ खान वसीम खान सुनील धानका नकुल खण्डेलवाल चन्द्रशैखर बालोटिया समीर शर्मा गुलाम मुस्तफा सुनिल केन मुकेश कालेसरा तेजाराम मेघवंशी चेतन काला ईश्वर राजोरिया शमशुद्दीन पुष्पाटेलर सर्वेश पारीक नोरत गुजर हरिप्रसाद जाटव अशोक सुकरिया मनीष सैन कमल बैरवा जितेन्द्र खेतावत हनुमान शर्मा सहित बडी सख्या मे अंबेडकर समर्थक उपस्थित रहे !
डॉ राजकुमार जयपाल
प्रदेश उपाध्यक्ष
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी
9414400000