Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

विधानसभा अध्यक्ष ने शहर के केंद्र में आधुनिक बहुमंजिला गांधी भवन लाइब्रेरी की रखी नींव

अजमेर
/
January 16, 2026

शहर के विद्यार्थियों को मिलेगा आधुनिक ज्ञानकेंद्र, गांधी भवन लाइब्रेरी का होगा कायाकल्प – श्री देवनानी
अजमेर, 16 जनवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर की ऐतिहासिक और ज्ञान की धरोहर रही गांधी भवन सार्वजनिक पुस्तकालय का अब आधुनिक स्वरूप में रूपांतरण किया जाएगा। बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत शहर के केंद्र में स्थित गांधी भवन लाइब्रेरी के बहुमंजिला भवन निर्माण की आधारशिला रखते हुए उन्होंने कहा कि यह पुस्तकालय विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं बौद्धिक वर्ग के लिए एक आधुनिक ज्ञानकेंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
श्री देवनानी ने शुक्रवार को गांधी भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 6 करोड़ 45 लाख 96 हजार रुपए की लागत से प्रस्तावित बहुमंजिला पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य की नींव रखी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तकालय लगभग 4500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा। इसमें ग्राउंड फ्लोर सहित तीन तल का निर्माण प्रस्तावित है। नवीन लाइब्रेरी की क्षमता लगभग 500 विद्यार्थियों की होगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गांधी भवन लाइब्रेरी लंबे समय से शहर के बौद्धिक और प्रबुद्ध वर्ग का केंद्र रही है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे स्वयं अखबार पठन के लिए इस पुस्तकालय में आते रहे हैं। निजी लाइब्रेरी में अध्ययन करना आम विद्यार्थियों के लिए महंगा पड़ता है। ऐसे में यह सार्वजनिक पुस्तकालय विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस पुस्तकालय में अलग-अलग सेक्शन बनाए जाएंगे। इनमें दैनिक समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के लिए पृथक व्यवस्था, प्रतियोगी परीक्षाओं, बोर्ड परीक्षाओं एवं अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए क्यूबिकल्स एवं अलग सेक्शन शामिल होंगे। पुस्तकालय में डिजिटलाइजेशन, वाई-फाई सुविधा, लिफ्ट सुविधा एवं पूर्णतः वातानुकूलित वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।
विद्यार्थियों को एकांत में अध्ययन करने की सुविधा देने के लिए आधुनिक वर्क-स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही भवन के बेसमेंट में लगभग 100 दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुस्तकालय का निर्माण कार्य लगभग एक वर्ष की अवधि में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर एक शैक्षणिक नगरी रही है और विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं का विस्तार समय की आवश्यकता है। चिकित्सा, विद्युत एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ शिक्षा से जुड़े विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दी जा रही है। आगामी समय में अजमेर को स्टेडियम, चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, आईटी पार्क, शहर के प्रवेश द्वारों, वरुण सागर सौंदर्यीकरण एवं लेपर्ड सफारी जैसी कई विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। इससे आगंतुकों और स्थानीय नागरिकों को नए अजमेर का अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए सड़कों, नालों, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्थाओं में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती ब्रजलता हाडा, पार्षद श्री के.के. त्रिपाठी एवं श्री राजू साहू, श्री संदीप गोयल, श्रीमती राधिका सोनी, श्री दिनेश रंगा, श्री सुरेश गोयल, श्री राजेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

पिछला ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ अगला आज का राशिफल व पंचांग : 17 जनवरी, 2026, शनिवार

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • पेशाब या शौच के वक्त नए आइडिया क्यों आते हैं?
  • आज का राशिफल व पंचांग : 17 जनवरी, 2026, शनिवार
  • विधानसभा अध्यक्ष ने शहर के केंद्र में आधुनिक बहुमंजिला गांधी भवन लाइब्रेरी की रखी नींव
  • ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ
  • भारतीय ज्ञान परम्परा , अतीत, वर्तमान एवं भविष्य विषय पर त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ भव्य शुभारम्भ

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2026 • Built with GeneratePress