एसआईआर आपत्तियों के नाम पर अल्पसंख्यक मतदाताओं को टारगेट करने का लगाया आरोप
अजमेर। मुस्लिम एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अजमेर को ज्ञापन सौंपकर एसआईआर प्रक्रिया के दौरान आपत्तियों की आड़ में अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाए जाने का गंभीर आरोप लगाया। ज्ञापन में बताया गया कि अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, पुष्कर, किशनगढ़, नसीराबाद विधानसभा क्षेत्रों में एक ही व्यक्ति अथवा सीमित व्यक्तियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं के नाम पर बड़ी संख्या में आपत्तियां दर्ज कराई जा रही हैं। विशेष रूप से अल्पसंख्यक बहुल बूथों पर 100, 200, 300 उससे अधिक फार्मों पर एक साथ आपत्तियां दर्ज होना संदेह पैदा करता है। मंच ने आरोप लगाया कि इन आपत्तियों में झूठे एवं भ्रामक तथ्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिससे संबंधित मतदाताओं को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही कई मामलों में संबंधित बीएलओ द्वारा मतदाताओं को उनके नाम पर दर्ज आपत्तियों की जानकारी नहीं दी जा रही, जिससे वे समय पर अपना पक्ष भी नहीं रख पा रहे हैं। मुस्लिम एकता मंच का कहना है कि इस स्थिति के कारण अल्पसंख्यक समुदाय में भय और अविश्वास का वातावरण उत्पन्न हो गया है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक है। मंच ने मांग की है कि उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में प्राप्त सभी आपत्तियों की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच कराई जाए तथा संबंधित मतदाताओं को विधिवत सूचना उपलब्ध कराई जाए। साथ ही एक साथ बड़ी संख्या में आपत्तियां देने वालों की भूमिका की जांच कर, यदि आपत्तियां दुर्भावनापूर्ण पाई जाती हैं, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही बिना नाम के प्राप्त शिकायतों को भेजने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौंपे जाने के बाद मंच के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखेगा। इस मौके पर पंचायत तारागढ़ के अध्यक्ष सैय्यद अकिल हुसैन, अंजुमन सैय्यदजादगान के सदस्य सैय्यद फजले हसन चिश्ती, काजी मुनव्वर अली, रबनवाज जाफरी, एडवोकेट एहतेशाम चिश्ती, अशरफ बुलंद,हाजी फय्याज उल्ला, शफिकुर्रहमान, रईस खान, तस्लीम रजा, रईस भारती, यूनुस, शाहबुद्दीन, मुशाहिद अली, साबिर,सैय्यद हाफिज अली, फखरे मोईन, मुख्तयार अहमद नवाब, रुस्तम अली घोसी, अहसान मिर्जा, अब्दुल नईम खान, इफ्तिखार सिद्दीकी, हुमायूं खान, सैय्यद गुलजार चिश्ती, मोहम्मद इकबाल, जाहिर कुरैशी, मोहम्मद नवाज खान, मोहम्मद आजाद, अकबर हुसैन, अब्दुल सलाम, हाजी रईस कुरैशी, अब्दुल फरहान, सैय्यद अनवर चिश्ती, उस्मान घड़ियाली, मोहम्मद फरीद, आदि मौजूद रहे।